Dharmik Andolan (6 Sadi - 4 Sadi B.C) Part-10 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - बुद्ध में वैराग्य भावना किन 4 द्र्श्यो के कारण बलवान हुई ?
(A) बुढा,रोगी,लाश,संन्याशी
(B) अँधा,रोगी,लाश,संन्याशी
(C) लंगड़ा,रोगी,लाश,संन्याशी
(D) युवा,रोगी,लाश,संन्याशी
      
Answer : बुढा,रोगी,लाश,संन्याशी
Question. 2 - बुद्ध ने सर्वाधिक उपदेश कहा दिए ?
(A) श्रीवस्ती
(B) पावा
(C) गांधार
(D) उज्जेन
      
Answer : श्रीवस्ती
Question. 3 - महाविभाष शास्त्र के रचनाकार है?
(A) वसुमित्र
(B) असंग
(C) नागार्जुन
(D) अश्वघोष
      
Answer : वसुमित्र
Question. 4 - कोनसा बोद्ध रचना गीता के समान पवित्र मानी जाती है ?
(A) जातक
(B) ध्म्पद
(C) पिटक
(D) बुध्चरित्र
      
Answer : ध्म्पद
Question. 5 - बोद्ध धर्म में भावी बोधित्सव या भविष्य के बोधित्सव किसे माना गया है
(A) वज्रपाणी
(B) पध्पाणी
(C) मंजुश्री
(D) मेत्रेय
      
Answer : मेत्रेय
Question. 6 - किसके समय में बोद्ध धर्म दो सम्प्रदायों में हीनयान एवं महायान में विभाजित हुआ ?
(A) अजातशत्रु
(B) अशोक
(C) कनिष्क
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : कनिष्क
Question. 7 - योगाचार्य या विज्ञानवाद के प्रतिपादक थे ?
(A) नागार्जुन
(B) मेत्रेयनाथ
(C) अश्वघोष
(D) महकसय्प
      
Answer : मेत्रेयनाथ
Question. 8 - भारत से साऊथ की और के देशो में बोद्ध धर्म का कोन सा सम्प्रदाय प्रचलित हुआ ?
(A) महायान
(B) हीनयान
(C) शून्यवाद
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : हीनयान
Question. 9 - भारत से उतर की और के देशो में बोद्ध धर्म का जिस सम्प्रदाय का प्रचलन हुआ वह है ?
(A) हीनयान
(B) महायान
(C) शून्यवाद
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : महायान
Question. 10 - बोद्ध धर्म का मूलाधार है ?
(A) त्रिरत्न
(B) चार आर्य सत्य
(C) आस्थांगी मार्ग
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : चार आर्य सत्य