Dharmik Andolan (6 Sadi - 4 Sadi B.C) Part-8 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - महायान बोद्ध में बोधित्सव अवलोकितेश्वर को ओर किस अन्य नाम से जाना जाता था ?
(A) वज्रपाणी
(B) मंजुश्री
(C) पघपाणी
(D) मेत्र्ये
      
Answer : पघपाणी
Question. 2 - मिलिन्द्पहो राजा मिलिंद और बोद्ध भिक्षु के मध्य सवांद के रूप है ?
(A) नागसेन
(B) नागार्जुन
(C) नागभ्हट
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : नागसेन
Question. 3 - बोद्ध व् जेन धर्म दोनों ही विस्वास करते है की ?
(A) कर्म तथा पुनर्जन्म के सिधांत सही है
(B) म्रत्यू के पश्चात ही मोक्ष संभव है
(C) स्त्री तथा पुरुष दोनों ही मोक्ष प्राप्त कर सकते है
(D) जीवन में मध्यम मार्ग सही है
      
Answer : स्त्री तथा पुरुष दोनों ही मोक्ष प्राप्त कर सकते है
Question. 4 - बोद्ध के महायान और हीनयान सप्रदाय में सर्वाधिक मोलिक अंतर कोनसा है ?
(A) अहिंसा पर बल
(B) जातिरहित समाज
(C) देवी देवताओ की पूजा
(D) स्तूप पूजा
      
Answer : देवी देवताओ की पूजा
Question. 5 - बोद्ध संगीतियो के चार आयोजको का सही क्रम है ?
(A) कालाशोक,अजातशत्रु,अशोक,कनिष्क
(B) कालाशोक,अजातशत्रु,कनिष्क, अशोक
(C) अजातशत्रु,कालाशोक,अशोक,कनिष्क
(D) कालाशोक,अजातशत्रु,अशोक,कनिष्क
      
Answer : अजातशत्रु,कालाशोक,अशोक,कनिष्क
Question. 6 - निम्न में से कोन दो तीर्थकरो का उलेख मिलता है ?
(A) ऋषभदेव और अरिष्टनेमी
(B) पार्श्वनाथ और निग्र्न्थनाथ पुत्र
(C) अश्वजित और संजय
(D) ऋषभदेव और पार्श्वनाथ
      
Answer : ऋषभदेव और अरिष्टनेमी
Question. 7 - निम्न में से कोन दो तीर्थकरो का उलेख मिलता है ?
(A) ऋषभदेव और अरिष्टनेमी
(B) पार्श्वनाथ और निग्र्न्थनाथ पुत्र
(C) अश्वजित और संजय
(D) ऋषभदेव और पार्श्वनाथ
      
Answer : ऋषभदेव और अरिष्टनेमी
Question. 8 - निम्न में से कोन दो तीर्थकरो का उलेख मिलता है ?
(A) ऋषभदेव और अरिष्टनेमी
(B) पार्श्वनाथ और निग्र्न्थनाथ पुत्र
(C) अश्वजित और संजय
(D) ऋषभदेव और पार्श्वनाथ
      
Answer : ऋषभदेव और अरिष्टनेमी
Question. 9 - महावीर ने जैन संघ की स्थापना कहा की ?
(A) कुंडल में
(B) पावा
(C) वैशाली
(D) वाराणसी
      
Answer : पावा
Question. 10 - महावीर की मृत्यु के बाद जैन संघ का अगला अध्यक्ष कोन हुआ ?
(A) गोशाल
(B) मलिनाथ
(C) सुधर्मन
(D) वज्र्स्वामी
      
Answer : सुधर्मन