Dharmik Andolan (6 Sadi - 4 Sadi B.C) Part-7 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - निम्न में से किस ग्रन्थ में सर्वप्रथम देवकी के पुत्र का वर्णन किया गया है ?
(A) महाभारत
(B) छान्दोग्य उपनिषद
(C) रामायण
(D) भागवत पूरण
      
Answer : छान्दोग्य उपनिषद
Question. 2 - जेन समुदाय में प्रथम विभाजन के श्वेताम्बर सम्प्रदाय के संस्थापक थे ?
(A) स्थूलभद्र
(B) भद्र्भाहू
(C) कालकाचर्या
(D) देव्रसी
      
Answer : स्थूलभद्र
Question. 3 - भारत में सबसे प्राचीन विहार है ?
(A) नालंदा
(B) उदन्तपुरी
(C) विक्रमशिला
(D) भाजा
      
Answer : नालंदा
Question. 4 - प्रथम जेन महसभा का आयोजन कहा हुआ था ?
(A) पाटलिपुत्र
(B) वल्लभी
(C) आबू
(D) पावा
      
Answer : पाटलिपुत्र
Question. 5 - दूसरी जेन महासभा का आयोजन कहा हुआ था ?
(A) पाटलिपुत्र
(B) वल्लभी
(C) आबू
(D) पावा
      
Answer : वल्लभी
Question. 6 - जेन साहित्य का संकलन किस भाषा व् लिपि में है ?
(A) संस्कृत व् देवनागरी
(B) प्राकृत व् अर्धमागधी
(C) पालि व् पूर्ण मागधी
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : प्राकृत व् अर्धमागधी
Question. 7 - निम्न में से कोनसा एक अन्य तीनो के समकालीन नही था ?
(A) बिम्बिसार
(B) गोतम बुद्ध
(C) मिलिंद
(D) परसेनजित
      
Answer : मिलिंद
Question. 8 - प्राचीन भारत के बोद्ध मठों में परवन नामक समारोह आयोजित किया जाता था जो
(A) संघ परिनायक और धर्म व् विनय विषयों पर एक एक वक्ता को चुनने का अवसर होता था
(B) वर्षा ऋतू के दोरान मठों में प्रवास के समय भिक्षुओ द्वारा किये गये अपराधो की स्वीकारोक्ति का अवसर होत
(C) किसी नये व्यक्ति को बोद्ध संघ में प्रवेश दिया जाता था
(D) आषाढ़ की पूर्णिमा के अगले दिन बोद्ध भिक्षु के एक जगह होने का अवसर होता था
      
Answer : वर्षा ऋतू के दोरान मठों में प्रवास के समय भिक्षुओ द्वारा किये गये अपराधो की स्वीकारोक्ति का अवसर होत
Question. 9 - कश्मीर में कनिष्क के शासन काल में जो बोद्ध संगीति आयोजित हुई थी उसकी अध्यक्षता की थी
(A) पार्स्व
(B) नागार्जुन
(C) शूद्रक
(D) वसुमित्र
      
Answer : वसुमित्र
Question. 10 - आषठान्गिक मार्ग का संकल्पना अंग है ?
(A) दीप वंश के विषयवस्तु का
(B) दिव्यावदान के विषयवस्तु का
(C) महापरिनिर्वान के विषयवस्तु का
(D) धर्मचक्रप्रवर्तन के विषयवस्तु का
      
Answer : धर्मचक्रप्रवर्तन के विषयवस्तु का