Dharmik Andolan (6 Sadi - 4 Sadi B.C) Part-3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - जातक किसका ग्रन्थ है
(A) वैष्णव
(B) जेन
(C) बोद्ध
(D) शेव
      
Answer : शेव
Question. 2 - जातक किसका ग्रन्थ है
(A) वैष्णव
(B) जेन
(C) बोद्ध
(D) शेव
      
Answer : शेव
Question. 3 - बुध को कहा ज्ञान की प्राप्ति हुई थी
(A) वाराणसी
(B) सारनाथ
(C) कुसिनगर
(D) गया
      
Answer : गया
Question. 4 - सारनाथ में बुद्ध का प्रथम प्रवचन कहलाता है
(A) महाभिनिस्क्र्मन
(B) महापरिनिर्वाण
(C) महामस्तकाभिषेक
(D) धर्मचक्रप्रवर्तन
      
Answer : धर्मचक्रप्रवर्तन
Question. 5 - बोद्ध धर्म ने समाज के किन वर्गों पर प्रभाव डाला
(A) व्यापारी और पुजारी
(B) सहकर और गुलाम
(C) योधा और व्यवसायी
(D) महिला और शुद्र
      
Answer : महिला और शुद्र
Question. 6 - बुद्ध के ग्रह त्याग का प्रतीक है
(A) घोडा
(B) हाथी
(C) बेल
(D) भेड़
      
Answer : घोडा
Question. 7 - गोतम बुद्ध द्वारा भिक्षुणी संघ की स्थापना कहा की गई
(A) सारनाथ
(B) गया
(C) कपिलवस्तु
(D) वैशाली
      
Answer : वैशाली
Question. 8 - सर्वप्रथम शून्यवाद का प्रतिपादन करनेवाले बोद्ध दार्शनिक का नाम है
(A) असंग
(B) वसुबन्धु
(C) नागार्जुन
(D) दिक्नाग
      
Answer : नागार्जुन
Question. 9 - महावीर का मूल नाम था
(A) गोतम
(B) वर्धमान
(C) कपिल
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : वर्धमान
Question. 10 - किसे एशिया की रोशनी कहा जाता है
(A) महात्मा गांधी को
(B) गोतम बुद्ध को
(C) माओत्स्य तुंग
(D) अकबर को
      
Answer : गोतम बुद्ध को