Mahajanpad Kal Part - 4 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - किस राज्य में गणतंत्रात्मक शासन व्यवस्था नही थी ?
(A) कपिलवस्तु
(B) वैशाली
(C) कुशीनगर
(D) मगध
      
Answer : मगध
Question. 2 - निम्न में से किसे सेनिया कहा गया है ?
(A) बिम्बिसार
(B) अजातशत्रु
(C) उदयिन
(D) शिशुनाग
      
Answer : बिम्बिसार
Question. 3 - निम्न में से किसे उग्रसेन कहा जाता है
(A) महापधनंद
(B) नंद
(C) शिशुनाग
(D) बिम्बिसार
      
Answer : महापधनंद
Question. 4 - डेरियस 1st ने 516b.cमें सिन्धु के तटवर्ती भू-भाग को जीतकर उसे ईरान का 20वा प्रांत बनाया उससे कितना राजस्व प्राप्त होता था
(A) 363 टेलेन्ट
(B) 360 टेलेन्ट
(C) 260 टेलेन्ट
(D) 263 टेलेन्ट
      
Answer : 360 टेलेन्ट
Question. 5 - निम्न में से कोन सिकंदर के साथ भारत आने वाला इतिहासकार नही था ?
(A) नियार्क्स
(B) एनासिक्रिट्स
(C) एरिस्टोबुल्स
(D) हेरोडोटस
      
Answer : हेरोडोटस
Question. 6 - महाजनपद काल में श्रेणियों के संचालक को कहा जाता था ?
(A) श्रेस्थिन
(B) सेठ
(C) जेठक
(D) ग्राम भोजक
      
Answer : श्रेस्थिन
Question. 7 - गृहपति का अर्थ है
(A) धनी किसान
(B) धनी व्यापारी
(C) धनी व्यय्क्ति
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : धनी किसान
Question. 8 - मगध के किस प्रारम्भिक शासक ने राज्यारोहण के लिए अपने पिता की हत्या की और इसी कारण वह अपने पुत्र द्वारा मारा गया
(A) बिम्बिसार
(B) अजातशत्रु
(C) उदयिन
(D) नाग्द्शक
      
Answer : अजातशत्रु
Question. 9 - विश्व का पहला गणतंत्र वैशाली में किसके द्वारा स्थपित किया गया
(A) मोर्य
(B) लिच्छवी
(C) नंद
(D) गुप्त
      
Answer : लिच्छवी
Question. 10 - निम्न में से कोन एक बोद्ध ग्रन्थ सोलह महाजनपदों का उलेख करता है
(A) अन्गुतर निकाय
(B) मझिम निकाय
(C) ख़ुदक निकाय
(D) दीर्घ निकाय
      
Answer : अन्गुतर निकाय
Question. 11 - 6ठी शताब्दी ई.पु.का मत्स्य महाजनपद स्थित है
(A) पश्चिमी उतर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) बुंदेलखंड
(D) रूहेलखंड
      
Answer : राजस्थान