Mahajanpad Kal Part - 1 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - किस शासक ने गंगा एवं सोन नदियों के संगम पर पाटलिपुत्र नामक नगर की स्थापना की ?
(A) अजातशत्रु
(B) उदयिन
(C) अशोक
(D) घननंद
      
Answer : उदयिन
Question. 2 - शिशुनाग वंश का वह कोनसा शासक था जिसके समय में वैशाली में द्वितीय बोध संगीत का आयोजन किया गया उसे काकवर्ण के नाम से जाना जाता है ?
(A) शिशुनाग
(B) कालाशोक
(C) नन्दिवर्धन
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : कालाशोक
Question. 3 - 323ई.पु.में सिकंदर महान की मृत्यु हुई ?
(A) बेबिलोनिया
(B) फारस
(C) तख्स्शिल्ला
(D) ईरान
      
Answer : बेबिलोनिया
Question. 4 - सिकंदर महान व् पोरस की सेनाओं ने किस नदी के आमने सामने वाले तटो पर पड़ाव डाला हुआ था ?
(A) रावी
(B) झेलम
(C) सतलुज
(D) चेनाब
      
Answer : झेलम
Question. 5 - किस प्रकार का मृदभांड भारत में द्वितीय नगरीकरण के प्रारंभ का प्रतीक माना जाता है ?
(A) गेरू रंग
(B) चित्रित धूसर मृदभांड
(C) उतरी काले बर्तन
(D) काले और लाल बर्तन
      
Answer : उतरी काले बर्तन
Question. 6 - पालि ग्रंथो में गावो के मुखिया को क्या कहा गया है ?
(A) ग्रामक
(B) भोजक/ग्राम भोजक
(C) जेष्ठ्क
(D) ग्रामप्ती
      
Answer : भोजक/ग्राम भोजक
Question. 7 - उज्जेन का प्राचीन नाम था ?
(A) अवन्तिका
(B) तख्स्शिला
(C) कान्यकुब्ज
(D) धन्य्कत्क
      
Answer : अवन्तिका
Question. 8 - नंद वंश का संस्थापक कोन था ?
(A) महापधनंद
(B) कालाशोक
(C) अशोक
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : महापधनंद
Question. 9 - ग्रीक/यूनानी लेखको द्वारा किसे अग्रमिज कहा गया है ?
(A) अजातशत्रु
(B) कालाशोक
(C) घननंद
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : घननंद
Question. 10 - प्राचीन भारत में पहला विदेशी आक्रमण किनके द्वारा किया गया ?
(A) ईरानियो के द्वारा
(B) यूनानियो के द्वारा
(C) शको के द्वारा
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : ईरानियो के द्वारा