Vadik Sanskriti Part - 4 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - ऋग्वेद का कोनसा मंडल पूर्णत सोम को समर्पित है ?
(A) सातवा
(B) आठवा
(C) नोवा
(D) दसवा
      
Answer : नोवा
Question. 2 - ऋग्वेद का कोनसा मंडल पूर्णत सोम को समर्पित है ?
(A) सातवा
(B) आठवा
(C) नोवा
(D) दसवा
      
Answer : नोवा
Question. 3 - ऋग्वेद का कोनसा मंडल पूर्णत सोम को समर्पित है ?
(A) सातवा
(B) आठवा
(C) नोवा
(D) दसवा
      
Answer : नोवा
Question. 4 - दस राजाओ का युद्ध दासराज युद्ध किस नदी किनारे लड़ा गया ?
(A) गंगा
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) कावेरी
(D) परुषेनी
      
Answer : परुषेनी
Question. 5 - धर्म शास्त्रों में भू राजस्व की दर क्या थी ?
(A) 1/3
(B) 1/6
(C) 1/4
(D) 1/8
      
Answer : 1/6
Question. 6 - 800ईसा पूर्व से 600 ईसा पूर्व का काल किस यूग से जुडा है ?
(A) ब्राह्मण यूग
(B) रामायण यूग
(C) महाभारत यूग
(D) सूत्र यूग
      
Answer : ब्राह्मण यूग
Question. 7 - किस काल में अछुत की अवधारणा ने जन्म लिया ?
(A) ऋग्वेदिक काल
(B) उतर वैदिक काल
(C) धर्म शास्त्र के काल में
(D) उतर गुप्त काल में
      
Answer : धर्म शास्त्र के काल में
Question. 8 - गायत्री मंत्र किस पुस्तक में मिलता है ?
(A) चावार्क
(B) ऋग्वेद
(C) यजुर्वेद
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : ऋग्वेद
Question. 9 - न्यायदर्शन को प्रचारित किया था ?
(A) चावार्क
(B) गोतम
(C) कपिल
(D) जेमिनी
      
Answer : गोतम
Question. 10 - प्राचीन भारत में निष्क से जाने जाते थे ?
(A) स्वर्ण आभूषण
(B) गायो
(C) तांबे के सिक्के
(D) चांदी के सिक्के
      
Answer : स्वर्ण आभूषण