Vadik Sanskriti Part - 3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - शुल्व सूत्र किस विषय से सम्बंधित पुस्तक है ?
(A) ज्योतिष
(B) ज्यामिति
(C) गणित
(D) खगोल
      
Answer : ज्यामिति
Question. 2 - असतो माँ सद्गमय ! तमसो माँ ज्योतिर्गमय ! मृत्योमा अमृत गम्य कहा से लिया गया है ?
(A) उपनिषद से
(B) वेदांग से
(C) महाकाव्य
(D) पुराण
      
Answer : उपनिषद से
Question. 3 - आर्य भारत में बहार से आये और सर्वप्रथम कहा बसे ?
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) पंजाब
(D) बिहार
      
Answer : पंजाब
Question. 4 - वेदों को अपोरुषेय क्यों कहा गया है ?
(A) क्योकि वेदों की रचना देव्तावो द्वारा की गई है
(B) क्योकि वेदों की रचना पुरुषो के द्वारा की गई है
(C) क्योकि वेदों की रचना ऋषियों के द्वारा की गई है
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : क्योकि वेदों की रचना देव्तावो द्वारा की गई है
Question. 5 - वैशेषिक दर्शन के प्रतिपादक है
(A) उलूक कणद
(B) बादरायण
(C) कपिल
(D) बुध
      
Answer : उलूक कणद
Question. 6 - मीमांसा या पूर्व मीमंसा दर्शन के प्रतिपादक है ?
(A) जेमीनी
(B) बादरायण
(C) बुध
(D) महावीर
      
Answer : जेमीनी
Question. 7 - वेदान्त या पूर्व मिमंशा दर्शन के प्रतिपादक थे ?
(A) जेमिनी
(B) बादरायण
(C) बुध
(D) महावीर
      
Answer : बादरायण