Haddapa and Sindhu Sabhyta Part-7 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - किस हडप्पा कालीन स्थल से प्राप्त जार पर चोंच में मछली दबाय चिड़िया एवं पेड़ के निचे खड़ी लोमड़ी का चित्राकन मिलता है जो पंचतंत्र के लोमड़ी की कहानी के दर्शय है ?
(A) हडप्पा
(B) मोहनजोदड़ो
(C) लोथल
(D) रंगपुर
      
Answer : लोथल
Question. 2 - स्वतान्त्र्योत्र भारत में सबसे अधिक संख्या में हडप्पाकालीन स्थलों की खोज किस प्रांत में हुई ?
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) बिहार
(D) पंजाब
      
Answer : गुजरात
Question. 3 - कोनसी फसल हडप्पा के लोगो का मुख्य खाद्यान नही था ?
(A) जो
(B) दाल
(C) गेहू
(D) चावल
      
Answer : चावल
Question. 4 - हडप्पाकालीन स्थलों में अभी तक किस धातु की प्राप्ति नही हुई है ?
(A) ताम्बा
(B) चांदी
(C) सोना
(D) लोहा
      
Answer : लोहा
Question. 5 - किस पशु के प्रमाण सिन्धुघाटी सभ्यता से नही मिले ?
(A) घोडा
(B) गाय
(C) हाथी
(D) शेर
      
Answer : शेर
Question. 6 - चन्हुदड़ो के उत्खनन का निर्देशन किया था ?
(A) सर जॉन मार्शल
(B) व्हीलर
(C) जे.एच.मेके ने
(D) स्टीन
      
Answer : जे.एच.मेके ने
Question. 7 - सिन्धु घाटी के लिए मेसोपोटामिया रिकार्डो में निम्नलिखित में से किस शब्द का प्रयोग किया गया था ?
(A) दिलमुन
(B) मेलुहा
(C) मेगन
(D) फेलका
      
Answer : मेलुहा