Haddapa and Sindhu Sabhyta Part-6 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - हडप्पा वासी किस धातु से परिचित नही थे ?
(A) सोना
(B) चांदी
(C) ताम्बा
(D) लोहा
      
Answer : लोहा
Question. 2 - निम्लिखित में से किस स्थल से युगल शवाधान संस्कार का प्रमाण मिलता है ?
(A) कुन्तासी
(B) धोलावीरा
(C) लोथल
(D) कालीबंगा
      
Answer : लोथल
Question. 3 - कपास का उत्पादन सर्वप्रथम सिन्धु में हुआ ,जिसे ग्रीक और यूनान के लोग किस नाम से जानते थे
(A) सिन्डन
(B) कोटन
(C) हडप्पा
(D) अ व् बी दोनों
      
Answer : सिन्डन
Question. 4 - हडप्पा के काल का तांबे का रथ किस स्थान से प्राप्त हुआ ?
(A) कुणाल
(B) रोपड़
(C) देमाबाद
(D) राखिगढ़ी
      
Answer : देमाबाद
Question. 5 - हडप्पा वासी लाजवर्द (भवन निर्माण सामग्री )का आयत कहा से करते थे ?
(A) ईरान
(B) बलुचिस्थान
(C) दक्षिण भारत
(D) हिन्दुकुश के बद्ख्सा से
      
Answer : हिन्दुकुश के बद्ख्सा से
Question. 6 - अफगानिस्थान स्थित सिन्धु से सम्बंधित स्थल है ?
(A) मुंडीगाक
(B) सुर्तोगोय
(C) अ व् ब दोनों
(D) हडप्पा
      
Answer : अ व् ब दोनों
Question. 7 - कोन-कोन से से नगर सिन्धु सभ्यता के बंदरगाह नगर थे ?
(A) लोथल
(B) बालाकोट
(C) कुनतासी
(D) इनमे से सभी
      
Answer : इनमे से सभी
Question. 8 - मोहनजोदड़ो से प्राप्त पशुपति शिव/आघ शिव मुहर में किन किन जानवरों का अंकन हुआ है ?
(A) व्याघ्र और हाथी
(B) गेंडा और भेसा
(C) हिरण
(D) इनमें से सभी
      
Answer : इनमें से सभी
Question. 9 - किस हडप्पा कालीन स्थल से पुजारी की मूर्ति प्राप्त हुई है ?
(A) मोहनजोदड़ो
(B) लोथल
(C) हडप्पा
(D) रंगपुर
      
Answer : हडप्पा
Question. 10 - किस सिन्धु कालीन स्थल से बिल्ली का पीछा करते हुए कुते के पंजो के निसान मिले है ?
(A) हडप्पा
(B) मोहनजोदड़ो
(C) लोथल
(D) चन्हुदड़ो
      
Answer : चन्हुदड़ो