Bihar Gk Quiz-116 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - खान जमान खाँ के बाद निम्नलिखित में से कोन बिहार का सूबेदार बना?
(A) नुसरतयार खाँ
(B) फरुखद्दोला खाँ
(C) अलीवर्दी खाँ
(D) हैबतजंग
      
Answer : नुसरतयार खाँ
Question. 2 - मुगलकालीन बिहार का गवर्नर कोन था?
(A) शुज्जात खाँ
(B) सइद खाँ
(C) मुकरब खाँ
(D) उपर्युक्त सभी
      
Answer : उपर्युक्त सभी
Question. 3 - तिरहुत के मुख्य क्षेत्र में कर्नाटो के स्थान पर किस वंश का राज्य स्थापित हुआ था?
(A) मिथिला वंश
(B) मल्ल वंश
(C) कोइलवर वंश
(D) आइनवारा वंश
      
Answer : आइनवारा वंश
Question. 4 - दरभंगा में एक दुर्ग एवं जामा मस्जिद का निर्माण करवाने वाला सुलतान कोन था?
(A) गयासुद्दीन तुगलक
(B) फिरोज तुगलक
(C) मोहम्मद बिन तुगलक
(D) अलाउद्दीन खिलजी
      
Answer : मोहम्मद बिन तुगलक
Question. 5 - शेरशाह को शेर खां की उपाधि किसने दी थी?
(A) मुहम्मद नुहानी ने
(B) हसन खां ने
(C) दरिया खां नुहानी ने
(D) इस्लाम शाह ने
      
Answer : मुहम्मद नुहानी ने
Question. 6 - राजा मान सिंह को बिहार प्रान्त का प्रांतपति किसने नियुक्त किया था?
(A) ओरंगजेब
(B) हुमायु
(C) अकबर
(D) जहांगीर
      
Answer : अकबर
Question. 7 - इल्तुतमिश ने 1225 के लगभग किसे पराजित कर बिहार पर अधिकार किया था?
(A) मलिक अलाउद्दीन जानी
(B) दोलतशाह खिलजी
(C) ह्स्मुद्दीन इवाज खिलजी
(D) उपर्युक्त सभी
      
Answer : ह्स्मुद्दीन इवाज खिलजी
Question. 8 - बिहार के कर्नाट वंश के शासक हरीसिंह देव को पराजित करने वाला सुलतान कोन था?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) गयासुद्दीन तुगलक
(C) बलबन
(D) फिरोजशाह तुगलक
      
Answer : गयासुद्दीन तुगलक
Question. 9 - किस प्रकार की भूमि को अप्रहत कहा जाता है?
(A) बिना जोती हुई जंगली भूमि
(B) सिंचित भूमि
(C) घने जंगल वाली भूमि
(D) जोती हुई भूमि
      
Answer : बिना जोती हुई जंगली भूमि
Question. 10 - कलिंग नरेश खारवेल का सम्बन्ध था?
(A) महामेघवाहन वंश से
(B) चेदि वंश से
(C) सातवाहन वंश से
(D) रठ भोजक वंश से
      
Answer : महामेघवाहन वंश से