Bihar Gk Quiz-114 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - अलीवर्दी खां ने बिहार में अफगानों को किस युद्ध में पराजित किया था?
(A) बक्सर के युद्ध
(B) पटना के युद्ध
(C) दरभंगा के युद्ध
(D) गया के युद्ध
      
Answer : पटना के युद्ध
Question. 2 - बिहार को मुग़ल साम्राज्य के प्रांत का दर्जा कब दिया गया था?
(A) 1580 में
(B) 1529 में
(C) 1570 में
(D) 1560 में
      
Answer : 1580 में
Question. 3 - बिहार में किस मुग़ल शासक का राज्याभिषेक अंग्रेजो के संरक्षण में हुआ?
(A) फर्रुखसियर
(B) शाह आलम
(C) मुहम्मद शाह रंगीला
(D) बहादुर शाह
      
Answer : शाह आलम
Question. 4 - मध्यकाल में पटना का नवनिर्माण किसने करवाया था?
(A) अजीम-उश-शान ने
(B) मुहम्मद बीन तुगलक ने
(C) शेरशाह ने
(D) ओरंगजेब ने
      
Answer : शेरशाह ने
Question. 5 - मुहम्मद बिन तुगलक ने बिहार के किस नगर को तुगलकपुर कर दिया था?
(A) दरभंगा
(B) बख्तियारपुर
(C) भागलपुर
(D) गया
      
Answer : दरभंगा
Question. 6 - बिहार में तुर्क सता की स्थापना कब हुई?
(A) 1292 में
(B) 1298 में
(C) 1198 में
(D) 1194 में
      
Answer : 1198 में
Question. 7 - भोजपुर के उज्जैनी शासक निम्न में से कोन नही थे?
(A) दुर्लभ देव
(B) राजा राम शाही
(C) सोमराज
(D) सहसबल
      
Answer : सहसबल
Question. 8 - बिहार राज्य का नाम बिहार किसने दिया?
(A) मुगलों ने
(B) मोर्यो ने
(C) अंग्रेजो ने
(D) तुर्कों ने
      
Answer : तुर्कों ने
Question. 9 - बहार खां लोहानी किस वर्ष बिहार का शासक बना?
(A) 1522
(B) 1527
(C) 1525
(D) 1523
      
Answer : 1522
Question. 10 - मिथिला के कर्नाट शासको की राजधानी कहाँ थी?
(A) पटना
(B) वैशाली
(C) तिरहुत
(D) सिमरावगढ़
      
Answer : सिमरावगढ़