Bihar Gk Quiz-112 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - किस काल में बिहार पर दिल्ली सल्तनत के सुल्तानों का निर्णायक वर्चस्व स्थापित हुआ?
(A) ममलुक वंश के काल में
(B) खिलजी युग में
(C) तुगलक काल में
(D) लोदी काल में
      
Answer : तुगलक काल में
Question. 2 - सिंकदर लोदी ने 1495-96 में किसे बिहार का प्रभारी नियुक्त किया?
(A) इब्राहिम लोदी
(B) हसन खाँ
(C) बहार खां नुहानी
(D) दरिया खां नुहानी
      
Answer : दरिया खां नुहानी
Question. 3 - शेरशाह द्वारा पटना के नवनिर्माण का वर्णन किस रचना में मिलती है?
(A) आलमगीरनामा
(B) आलमगीरनामा
(C) वाकियाते मुश्ताकी
(D) तारीखे दाउदी
      
Answer : तारीखे दाउदी
Question. 4 - बिहार के तुगलक काल के सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रशासक मलिक इब्राहिम या मलिक बया का मकबरा कहा है?
(A) बख्तियारपुर
(B) बिहारशरीफ में
(C) पटना में
(D) मुंगेर में
      
Answer : बिहारशरीफ में
Question. 5 - मुग़ल सम्राट अकबर ने पटना का नगर किससे जीता?
(A) दाउद खां करारानी
(B) अलीवर्दी खां
(C) हसन खाँ
(D) बहार खाँ
      
Answer : दाउद खां करारानी
Question. 6 - किस मुग़ल शासक के काल में बिहार पर एक बंगाल के नवाबो का नियंत्रण स्थापित हुआ?
(A) जहांगीर
(B) शाहजहा
(C) बहादुर शाह- I
(D) ओरंगजेब
      
Answer : बहादुर शाह- I
Question. 7 - किस यात्री ने पटना को मुग़ल साम्राज्य का दूसरा सबसे बड़ा नगर तथा उतरी भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक केंद्र बताया है?
(A) रॉल्फ फिंच
(B) पीटरमुड़ी
(C) जॉन मार्शल
(D) टेवर्नियर
      
Answer : टेवर्नियर
Question. 8 - मुग़ल प्रांत बनने के उपरान्त बिहार का गवर्नर कोन बना था?
(A) शुज्जात खाँ
(B) मिर्जा अजीज कोकलतास
(C) मानसिंह
(D) सईदखान
      
Answer : मिर्जा अजीज कोकलतास
Question. 9 - शेरशाह द्वारा कोनसा कार्य किया गया?
(A) जब्त प्रणाली की शुरुआत
(B) सिकन्दरीगज एवं सं की डंडी का प्रयोग
(C) रुपया का प्रचलन
(D) उपर्युक्त सभी
      
Answer : उपर्युक्त सभी
Question. 10 - अंग्रेजो की पटना फेक्ट्री का प्रधान जॉब चार्नाक कब बना
(A) 1680 ई.
(B) 1690 ई.
(C) 1664 ई.
(D) 1654 ई.
      
Answer : 1664 ई.