Bihar Gk Quiz-99 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - बिहार में अभ्रक कहॉं पाया जाता है ?
(A) बरौनी
(B) मोकामा
(C) फुलवारी शरीफ
(D) गया
      
Answer : गया
Question. 2 - बिहार के किस जिले में डोलामाइट खनिज पाया जाता है ?
(A) गया
(B) भोजपुर
(C) सारण
(D) पटना
      
Answer : भोजपुर
Question. 3 - बिहार में पाए जाने वाले खनिजों के स्थन का सही मेल है ?
(A) चीनी मिट्टी - भागलपुर जिले में
(B) चूना पत्थर - भोजपुर में फैले कैमूर के पठार
(C) टिन - गया जिले में
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 4 - बिहार में टिन खनिज किस जिले निकलता है ?
(A) गया
(B) भागलपुर
(C) भागलपुर
(D) पटना
      
Answer : गया
Question. 5 - निम्न में से कौन-सी नदी सोमेश्वर की पहाड़ियों से निकलती है ?
(A) बागमति
(B) सरयू नदी
(C) बूढ़ी गण्डक
(D) कमला
      
Answer : बूढ़ी गण्डक
Question. 6 - मुजफ्फरपुर किस नदी के तट पर बसा हुआ है ?
(A) कर्मनाशा
(B) कोसी
(C) गण्डक
(D) बागमति
      
Answer : गण्डक
Question. 7 - बिहार में हाजीपुर शहर किस नदी के किनारे पर बसा हुआ है ?
(A) सोन
(B) सरयू
(C) गण्डक
(D) यमुना
      
Answer : गण्डक
Question. 8 - बिहार राज्य का सर्वाधिक गर्म जिला कौन-सा है ?
(A) भागलपुर
(B) गया
(C) रोहताक
(D) पटना
      
Answer : गया
Question. 9 - बिहार के प्रथम महाकवि कौन है ?
(A) वेदव्यास
(B) शरण गुप्त
(C) वाल्मिक
(D) विद्यापति
      
Answer : विद्यापति
Question. 10 - बिहार में कहॉं पर एक मात्र तेलशोधक कारखाना है ?
(A) दरभंगा
(B) मरकुण्डा
(C) बरौनी
(D) पटना
      
Answer : बरौनी