Bihar Gk Quiz-97 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - बिम्बिसार एवं अजातशत्रु किस वंश का था?
(A) हर्यक वंश
(B) शिशुनाग वंश
(C) नंद वंश
(D) उपर्युक्त में से कोई नही
      
Answer : हर्यक वंश
Question. 2 - यूनानी दूत डायमेक्स का आगमन मगध के किस शासक के दरबार में हुआ?
(A) चन्द्रगुप्त मोर्य
(B) बिंदुसार
(C) अशोक
(D) बृहद्र्थ
      
Answer : बिंदुसार
Question. 3 - बिहार के प्राचीन राजवंशो के निम्नांकित में कोन शामिल नही है?
(A) नंद वंश
(B) मोर्य वंश
(C) गुप्त वंश
(D) मोखरी वंश
      
Answer : मोखरी वंश
Question. 4 - बिम्बिसार ने किस राजकुमारी के साथ विवाह किया था?
(A) कोशल देवी
(B) चेल्लना
(C) क्षेमा
(D) उपर्युक्त सभी
      
Answer : उपर्युक्त सभी
Question. 5 - बिहार में सर्वप्रथम किस बैंक की स्थापना हुई थी ?
(A) बैंक ऑफ बड़ौदा
(B) केनरा बैंक
(C) पंजाब नेशनल बैंक
(D) इलाहाबाद बैंक
      
Answer : इलाहाबाद बैंक
Question. 6 - बिहार के किस नगर से हिन्दी मासिक बालक प्रकाशित हुआ था ?
(A) गया
(B) मुजफ्फरपुर
(C) पटना
(D) दरभंगा
      
Answer : पटना
Question. 7 - बिहार में बिहार बंधु समाचार पत्र का प्रारम्भ कब हुआ था ?
(A) 1873 ई. में
(B) 1874 ई. में
(C) 1876 ई. में
(D) 1870 ई. में
      
Answer : 1874 ई. में
Question. 8 - गुरु प्रसाद सेन के द्वारा बिहार के अंग्रेजी समाचार-पत्र दि बिहार हेराल्ड का प्रकाशन कब शुरु हुआ था ?
(A) 1875 ई. में
(B) 1876 ई. में
(C) 1873 ई. में
(D) 1874 ई. में
      
Answer : 1875 ई. में
Question. 9 - बिहार में कौन-सी फसल खरीफ में नहीं बोई जाती है ?
(A) अरहर
(B) धान
(C) गन्ना
(D) आलू
      
Answer : आलू
Question. 10 - बिहार में कौन-सी फसल उगाई जाती है ?
(A) जायद
(B) खरीफ
(C) रबी
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उपरोक्त सभी