Bihar Gk Quiz-92 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - निम्नलिखित में से किसको बिहार का तीन बार सूबेदार बनाया गया था?
(A) मानसिंह
(B) शाइस्ता खां
(C) सईद खांन
(D) शुज्जान खान
      
Answer : सईद खांन
Question. 2 - बिहार में सैनिक अभियान आयोजित करनेवाला पहला सुलतान कोन था?
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) बलबन
(D) अलाउद्दीन खिलजी
      
Answer : इल्तुतमिश
Question. 3 - मुग़ल शासक जहांगीर ने 1621 में किसे बिहार का प्रांतपति नियुक्त किया था?
(A) राजकुमार अजीम को
(B) राजकुमार परवेज को
(C) राजकुमार अज्मिशुशान को
(D) राजकुमार खुरम को
      
Answer : राजकुमार परवेज को
Question. 4 - भोजपुरी के उज्जैनी शासको की राजधानी कहा थी?
(A) ढावा
(B) बिहटा
(C) बक्सर
(D) ये सभी
      
Answer : ये सभी
Question. 5 - अकबर ने बंगाल तथा बिहार को मुगल साम्राज्य में कब मिलाया था?
(A) 1580
(B) 1575
(C) 1585
(D) 1596
      
Answer : 1575
Question. 6 - रॉल्फ फिंच ने बिहार की यात्रा कब की थी?
(A) 1587
(B) 1581
(C) 1588
(D) 1599
      
Answer : 1587
Question. 7 - मध्यकाल में बिहार आए ईरानी यात्रियों में कोन एक धर्माचार्य था?
(A) अब्दुल लतीफ
(B) मुल्ला बहबहानी
(C) मुहम्मद सादिक
(D) मुल्ला तकिया
      
Answer : मुल्ला बहबहानी
Question. 8 - इब्राहिम लोदी के काल में बिहार का सूबेदार कोन था?
(A) दरिया खाँ नुहानी
(B) शेर खां
(C) हसन खां
(D) इब्राहिम लोदी
      
Answer : दरिया खाँ नुहानी
Question. 9 - मुग़ल सम्राट अकबर के काल में किस मुग़ल सेनानायक ने बिहार पर अधिकर कर व्यवस्था स्थापित की थी?
(A) टोडरमल
(B) आजम खां
(C) मानसिंह
(D) मुनीम खां
      
Answer : मानसिंह
Question. 10 - बंगाल के किस नवाब ने मुंगेर को अपनी राजधानी बनाया था?
(A) अलीवर्दी खां
(B) सिराजुद्दौला
(C) मीर जफर
(D) मीर कासिम
      
Answer : मीर कासिम