Bihar Gk Quiz-89 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - निम्नलिखित में से किस भारतीय को रोबर्ट क्लाइव ने बिहार का नायब दीवान नियुक्त किया था?
(A) टेकचंद
(B) माणिक चंद
(C) राय दुर्लभ
(D) शिताब राय
      
Answer : शिताब राय
Question. 2 - अंग्रेजो द्वारा बिहार के लिए एक प्रांतीय सभा का गठन कब किया गया था?
(A) 1770
(B) 1774
(C) 1788
(D) 1778
      
Answer : 1774
Question. 3 - पटना सिटी में डेन लोगो ने अपनी फैक्ट्री कब स्थापित की थी?
(A) 1774
(B) 1664
(C) 1631
(D) 1786
      
Answer : 1774
Question. 4 - प्लासी के युद्ध के उपरान्त बिहार का उपनवाब कोन बना था?
(A) मीरन
(B) मीर जाफर
(C) शुज्जात खां
(D) मीरकासिम
      
Answer : मीरन
Question. 5 - किस मुग़ल शासक का राज्याभिषेक पटना में हुआ था?
(A) फर्रुखसियर
(B) जहांदारशाह
(C) शाहआलम -I
(D) ये सभी
      
Answer : फर्रुखसियर
Question. 6 - धीरज नारायण को हटाकर शिताब राय को कंपनी द्वारा बिहार का नायब दीवान कब बनाया गया था?
(A) 1760
(B) 1767
(C) 1757
(D) 1766
      
Answer : 1767
Question. 7 - अली गोहर ने कब पटना का घेरा डाला था?
(A) 1745
(B) 1760
(C) 1780
(D) 1771
      
Answer : 1760
Question. 8 - बिहार के क्षेत्र में 1757-58 के मध्य मीर जाफर एवं अंग्रेजो का विरोध किसने आरम्भ किया था?
(A) राजा रामनारायण ने
(B) पहलवान सिंह ने
(C) कामगार खां एवं सुन्दर सिंह ने
(D) उपर्युक्त सभी ने
      
Answer : उपर्युक्त सभी ने
Question. 9 - निम्नांकित में कोन बिहार का प्रथम नवाब नाजिम था?
(A) राजा शिताब राय
(B) शुज्जात खां
(C) अली गोहर
(D) राजा राम नारायण
      
Answer : राजा राम नारायण
Question. 10 - मुल्ला बहबहानी कहा का यात्री था?
(A) अरब के
(B) इराक के
(C) ईरान के
(D) ग्रीक के
      
Answer : ईरान के
Question. 11 - बंगाल के किस नवाब ने मुंगेर को अपनी राजधानी बनाया था?
(A) मीर कासिम
(B) मीर जाफर
(C) अलीवर्दी खां
(D) सिराजुद्दौला
      
Answer : मीर कासिम