Bihar Gk Quiz-88 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - बक्सर का युद्ध कब हुआ था?
(A) 23 अक्टूबर 1768 को
(B) 23 अक्टूबर 1760 को
(C) 22 अक्टूबर 1764 को
(D) 23 अक्टूबर 1778 को
      
Answer : 22 अक्टूबर 1764 को
Question. 2 - बिहार में संवेधानिक शासन कब प्रारम्भ हुआ था?
(A) 1937
(B) 1935
(C) 1947
(D) 1931
      
Answer : 1937
Question. 3 - सन 1857 के महान विप्लव का प्रारम्भ पटना में किसके नेतृत्व में हुआ था?
(A) पीर अली
(B) नन्हुक सिंह
(C) हैदर अली
(D) गुलाम अली
      
Answer : पीर अली
Question. 4 - किस वर्ष पटना में कांग्रेस का 27वा सम्मलेन आयोजित हुआ था?
(A) 1990
(B) 1998
(C) 1995
(D) 1912
      
Answer : 1912
Question. 5 - चम्पारण आने का निमन्त्रण महात्मा गाँधी को किसने दिया था?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) अनुग्रह नारायण सिंह
(C) ब्रजकिशोर प्रसाद
(D) राजकुमार शुक्ल
      
Answer : राजकुमार शुक्ल
Question. 6 - भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में पटना सचिवालय गोलीकांड कब हुआ था?
(A) 10 अगस्त
(B) 11 अगस्त
(C) 12 अगस्त
(D) 15 अगस्त
      
Answer : 11 अगस्त
Question. 7 - जयप्रकाश नारायण अपने साथियों के साथ कहाँ की जैल की दीवार फांदकर भागने में सफल हुए थे?
(A) छपरा
(B) हजारीबाग
(C) पटना
(D) सिवान
      
Answer : हजारीबाग
Question. 8 - बिहार में भीषण भूकम्प किस वर्ष आया था जिससे जन-धन की अपार क्षति हुई थी?
(A) 15 दिसम्बर 1907
(B) 15 दिसम्बर 1899
(C) 15 दिसम्बर 1926
(D) 15 जून 1934
      
Answer : 15 जून 1934
Question. 9 - बिहार के प्रशासन को चलाने के लिए एक अंग्रेज निरीक्षक नियुक्त किया गया था?
(A) 1769
(B) 1760
(C) 1768
(D) 1766
      
Answer : 1769