Bihar Gk Quiz-86 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - भारत छोड़ो आंदोलन के दोरान किस प्रमंडल में लगभग दो महीनों तक जनता का शासन था?
(A) पटना
(B) भागलपुर
(C) तिरहुत
(D) गया
      
Answer : तिरहुत
Question. 2 - चम्पारण के नील किसानो के मामलो से सम्बन्धित जांच समिति ने सरकार को सर्वसम्मत प्रतिवेदन कब पेश किया था?
(A) 4 सितम्बर 1917 को
(B) 4 अक्टूबर 1917 को
(C) 4 सितम्बर 1919 को
(D) 1 सितम्बर 1917 को
      
Answer : 4 अक्टूबर 1917 को
Question. 3 - श्री शांति कुमार बक्शी क्या थे?
(A) समाजवादी नेता
(B) क्रांतिकारी नेता
(C) नरमपंथी नेता
(D) 1857 के विद्रोह के नेता
      
Answer : क्रांतिकारी नेता
Question. 4 - किस वर्ष में वी.डी.सावरकर हिन्दू महासभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए?
(A) 1938
(B) 1916
(C) 1935
(D) 1919
      
Answer : 1938
Question. 5 - भारत में ठगी अतिक्रम करने का श्रेय किसे प्राप्त है?
(A) अर्ल ऑफ़ डलहोजी
(B) चार्ल्स मेटकाफ
(C) डब्ल्यू. टी. डेनीसन
(D) डब्ल्यू. एच. स्लीमेन
      
Answer : डब्ल्यू. एच. स्लीमेन
Question. 6 - डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जो भारत के पहले राष्ट्रपति थे पूर्व में किस पद पर आसीन हुए थे?
(A) बिहार के मुख्यमंत्री
(B) पटना नगरपालिका के चेयरमेन
(C) पटना के मेयर
(D) छपरा के प्रधान पोस्टमास्टर
      
Answer : पटना नगरपालिका के चेयरमेन
Question. 7 - यदि नील की खेती करने से छुट चाहते तो नील के किसानो को कोनसी क्षतिपूर्ण कर देना पड़ता है?
(A) बट्टा
(B) तवान
(C) जजिया
(D) नजराना
      
Answer : तवान
Question. 8 - निम्नलिखित में से किसने हिन्दू ब्वायज एसोसिएशन नामक संस्था की स्थापना की थी?
(A) बंकिमचन्द्र मिश्र
(B) केदारनाथ बनर्जी
(C) फूलन प्रसाद वर्मा
(D) ब्रजनंदन प्रसाद
      
Answer : बंकिमचन्द्र मिश्र
Question. 9 - महात्मा गाँधी पर चंपारण सत्याग्रह के लिए कब अभियोग चलाया गया था?
(A) 1916
(B) 1917
(C) 1918
(D) 1919
      
Answer : 1917
Question. 10 - भारत में सती प्रथा निषेध कानून कब पारित किया था?
(A) 1828
(B) 1829
(C) 1831
(D) 1836
      
Answer : 1829