Bihar Gk Quiz-81 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - किसान समाचार के संस्थापक कोन थे?
(A) स्वामी विवेकानंद
(B) स्वामी सहजानंद
(C) स्वामी अग्निवेश
(D) स्वामी विद्यानंद
      
Answer : स्वामी विद्यानंद
Question. 2 - 1911 तक बिहार निम्नलिखित में से किसके अंतर्गत था?
(A) कलकता प्रांत
(B) संयुक्त प्रांत
(C) ओड़िसा प्रांत
(D) बंगाल प्रांत
      
Answer : बंगाल प्रांत
Question. 3 - अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के किस वर्ष के अधिवेशन में बिहार राज्य को अखिल भारतीय कार्यकारिणी समिति में एक स्थान दिया गया?
(A) जुलाई 1921
(B) जुलाई 1923
(C) जुलाई 1920
(D) जुलाई 1922
      
Answer : जुलाई 1921
Question. 4 - बिहार टाइम्स का नाम बदलकर बिहारी कब रखा गया था?
(A) 1881
(B) 1903
(C) 1905
(D) 1906
      
Answer : 1906
Question. 5 - बिहार में व्यक्तिगत सत्याग्रह कब शुरू हुआ था?
(A) 28 नवम्बर 1940
(B) 29 नवम्बर 1940
(C) 18 नवम्बर 1940
(D) 2 नवम्बर 1940
      
Answer : 28 नवम्बर 1940
Question. 6 - किस वर्ष पटना के अंजुमन इस्लामिया होल में बिहार सोशलिस्ट पार्टी की ओपचारिक स्थापना हुई?
(A) 1930
(B) 1931
(C) 1934
(D) 1987
      
Answer : 1934
Question. 7 - अप्रेल 1939 में अखिल भारतीय किसान सम्मलेन का वार्षिक अधिवेशन कहा आयोजित किया गया था?
(A) पटना में
(B) गया में
(C) इलाहाबाद में
(D) आरा में
      
Answer : गया में
Question. 8 - बिहार में असहयोग आंदोलन कब प्रारम्भ हुआ था?
(A) 1917
(B) 1918
(C) 1919
(D) 1920
      
Answer : 1920
Question. 9 - बिहार के असहयोग आन्दोलनकारी मोलवी मोहम्मद शफी किस जिले से सम्बन्धित थे?
(A) पटना
(B) मुजफ्फरपुर
(C) गया
(D) शाहाबाद
      
Answer : मुजफ्फरपुर
Question. 10 - फणीन्द्र नाथ घोष की हत्या के जुर्म में मृत्युदंड की सजा किसे दी गई?
(A) चन्द्रमा सिंह
(B) बैकुंठ शुक्ल
(C) अ व् ब दोनों
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : बैकुंठ शुक्ल