Bihar Gk Quiz-77 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - भारत छोड़ो आंदोलन के दोरान किसने सरकारी निति के विरोध में महाधिवक्ता के पद पर से त्यागपत्र दे दिया था?
(A) रामदयालु सिंह
(B) बलदेव सहाय
(C) मथुरा सिंह
(D) जगत नारायण लाल
      
Answer : बलदेव सहाय
Question. 2 - भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में पटना सचिवालय गोलीकांड कब हुआ?
(A) 11 अगस्त 1942 को
(B) 10 अगस्त 1942 को
(C) 11 अगस्त 1943 को
(D) 9 अगस्त 1942 को
      
Answer : 11 अगस्त 1942 को
Question. 3 - भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में 9 अगस्त 1942 को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार कर किस जैल में रखा गया था?
(A) यरवदा
(B) छपरा
(C) बांकीपुर
(D) गया
      
Answer : बांकीपुर
Question. 4 - भारत छोड़ो आंदोलन के दोरान सरकार ने निम्न में से कोनसी अख़बार का प्रकाशन प्रारम्भ किया था?
(A) बिहार न्यूज
(B) पटना न्यूज
(C) इंडिया न्यूज
(D) इंडिया न्यूज
      
Answer : पटना न्यूज
Question. 5 - श्री जगत नारायण लाल की पत्नी का आम क्या था?
(A) श्रीमती रामप्यारी
(B) श्रीमती सुंदरी देवी
(C) श्रीमती भगवती देवी
(D) श्रीमती मंगला देवी
      
Answer : श्रीमती रामप्यारी
Question. 6 - 7 दिसम्बर 1942 को श्री योगेन्द्र शुक्ल कहा लाए गये थे?
(A) रांची
(B) मुंगेर
(C) पटना
(D) भागलपुर
      
Answer : पटना
Question. 7 - बिहार राष्ट्रीय महाविधालय के प्राचार्य के पद पर कोन नियुक्त हुए थे?
(A) मजहरुल हक
(B) ब्रज किशोर प्रसाद
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) रामवृक्ष बेन्पुरी
      
Answer : राजेन्द्र प्रसाद
Question. 8 - बिहार सोशलिस्ट पार्टी की ओपचारिक स्थापना 1934 में कहा हुई थी?
(A) सदाकत आश्रम पटना
(B) दरभंगा महाराज के महल
(C) अंजुमन इस्लामिया हॉल पटना
(D) जयप्रकाश नारायण के घर सिथाबादियरा
      
Answer : अंजुमन इस्लामिया हॉल पटना
Question. 9 - 16 नवम्बर 1927 को प्रकाशित लीडर्स मेनिफेस्टो में इनमे से बिहार के किन नेता का हस्ताक्षर नही था?
(A) सर अली इमाम
(B) नवाब इस्माइल खा
(C) सच्चिदानंद सिन्हा
(D) मजहरुल हक
      
Answer : मजहरुल हक
Question. 10 - बिहार में 1946 में गठित कांग्रेसी मंत्रिमंडल के सदस्य निम्नलिखित में कोन थे?
(A) अनुग्रह नारायण सिन्हा
(B) सैय्यद महमूद
(C) जगलाल चोधरी
(D) उपर्युक्त सभी
      
Answer : उपर्युक्त सभी