Bihar Gk Quiz-67 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - पटना के अंतिम मुख्य वहाबी नेता कोन थे?
(A) कयामत अली
(B) इनायत अली
(C) अब्दुल करीम
(D) अहमदुल्लाह
      
Answer : अहमदुल्लाह
Question. 2 - अवज्ञा आन्दोलन के दोरान बिहार में तारपुर गोलीकांड की घटना कब घटी थी?
(A) 15 फरवरी 1930
(B) 15 फरवरी 1933
(C) 15 फरवरी 1932
(D) 15 फरवरी 1938
      
Answer : 15 फरवरी 1932
Question. 3 - में जहा भी हु जगदीशपुर वही है यह किसने कहा था?
(A) अमर सिंह
(B) झाँसी की रानी
(C) कुवर सिंह
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : कुवर सिंह
Question. 4 - बिरसा मुण्डा के अनुयायी उन्हें किसका अवतार मानते थे?
(A) सिंग बोगा
(B) धरती अब्बा
(C) मागो मनकी
(D) बीर सिंग
      
Answer : धरती अब्बा
Question. 5 - 1928 में बिहार में रविदास सभा का गठन किसने किया था?
(A) संत रविदास
(B) महात्मा गांधी
(C) जगजीवन राम
(D) कर्पूरी ठाकुर
      
Answer : जगजीवन राम
Question. 6 - 1835 में पहला जिला स्कुल कहा खोला गया था?
(A) मुजफ्फरपुर
(B) दरभंगा
(C) पटना
(D) रांची
      
Answer : पटना
Question. 7 - स्वामी सहजानंद सरस्वती ने एक पत्रिका का प्रकाशन किया जिसका नाम था?
(A) जनक्रांति
(B) हुंकार
(C) कृषक समाचार
(D) विद्रोही
      
Answer : हुंकार
Question. 8 - पटना में 1913 में अनुशीलन समिति की एक शाखा की स्थापना किसने की?
(A) रेवती नाग
(B) यदुनाथ सरकार
(C) सचिन्द्र सन्याल
(D) मजहरुल हक
      
Answer : सचिन्द्र सन्याल
Question. 9 - 1922-23 में मुंगेर में किसान सभा का गठन किसने किया?
(A) स्वामी सहजानंद सरस्वती
(B) श्री कृष्ण सिंह
(C) मोहम्मद जुब्बेर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
      
Answer : उपर्युक्त में से एक से अधिक
Question. 10 - बिहार में 1857 के विद्रोह के नेता अमर सिंह की मृत्यु कब हुई थी?
(A) 5 फरवरी 1860
(B) 5 जनवरी 1860
(C) 5 मार्च 1859
(D) 5 फरवरी 1863
      
Answer : 5 जनवरी 1860