Bihar Gk Quiz-66 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - बिहार में 1866-67 के नील खेतिहरो का विद्रोह कहा हुआ था?
(A) नरेन्द्रपुर गाँव
(B) गोविंदपुर गाँव
(C) जीरादेई
(D) लाल सरेया कोठी
      
Answer : लाल सरेया कोठी
Question. 2 - प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में बिहार का नेतृत्व करनेवाला नेता कोन था?
(A) कुवर सिंह
(B) नाना साहब
(C) तात्या टोपे
(D) मंगल पांडे
      
Answer : कुवर सिंह
Question. 3 - बिहार में 1857 का विद्रोह व्यापक रूप से सर्वप्रथम कहा हुआ था?
(A) पटना
(B) छपरा
(C) गया
(D) मुज्जफरपुर
      
Answer : पटना
Question. 4 - भारत में वहाबी आंदोलन किसने आरम्भ किया था?
(A) विलायत अली एवं इनायत अली
(B) सैययद अहमद शहीद
(C) अहमदुल्ला
(D) फतह अली
      
Answer : सैययद अहमद शहीद
Question. 5 - कुंवर सिंह को किस राज्य के राजा ने अपने राज्य में प्रवेश की अनुमति नही दी थी?
(A) रीवा के राजा
(B) आजमगढ़ के शासक
(C) अवध का शाह
(D) मिर्जापुर का राजा
      
Answer : आजमगढ़ के शासक
Question. 6 - बिहार में 1857 के आन्दोलन के दोरान किन जिलो के कंपनी की सहायता दी थी?
(A) हथुआ
(B) पणडोल
(C) बेतिया
(D) उपर्युक्त सभी
      
Answer : उपर्युक्त सभी
Question. 7 - 1936 में बिहार में जमींदार के सत्वाधिकार निति के विरुद्ध कोनसा आंदोलन चलाया गया था?
(A) असहयोग आंदोलन
(B) मोपला विद्रोह
(C) बक्ष आंदोलन
(D) सिपाही विद्रोह
      
Answer : बक्ष आंदोलन
Question. 8 - पटना में वहाबी आन्दोलन के मुख्य नेता कोन थे?
(A) विलायत अली एवं इनायत अली
(B) अजीमुल्लाह
(C) गुलाम हुसेन
(D) लियाकत अली
      
Answer : विलायत अली एवं इनायत अली
Question. 9 - 1857 के दोरान बिहार में कहा के लोगो को आभास हुआ की मानो देश से सरकारी प्रशासन समाप्त हो चूका है?
(A) गया
(B) पटना
(C) तिरहुत
(D) मुंगेर
      
Answer : तिरहुत
Question. 10 - पटना के अंतिम मुख्य वहाबी नेता कोन थे?
(A) कयामत अली
(B) इनायत अली
(C) अब्दुल करीम
(D) अब्दुल करीम
      
Answer : अब्दुल करीम