Bihar Gk Quiz-65 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - 1857 के विद्रोह से बिहार का कोनसा भाग अप्रभावित रहा था?
(A) दानापुर
(B) पटना
(C) आरा
(D) मुंगेर
      
Answer : मुंगेर
Question. 2 - बिहार के स्वतंत्रता संग्राम में किस आंदोलन का महत्वपूर्ण स्थान है?
(A) वहाबी आंदोलन
(B) अलीगढ आंदोलन
(C) पटना आंदोलन
(D) अकाली आंदोलन
      
Answer : वहाबी आंदोलन
Question. 3 - दानापुर की सैनिको ने कंपनी के विरुद्ध विद्रोह कब किया था?
(A) 25 जुलाई 1857
(B) 25 जून 1857
(C) 25 मई 1857
(D) 25 अगस्त 1857
      
Answer : 25 मई 1857
Question. 4 - किस पहाडियों से अमर सिंह, अंग्रेजो की सेना के विरुद्ध छापामार युद्ध करता रहा?
(A) राजगीर की पहाड़ियाँ
(B) कैमूर की पहाड़ियां
(C) सोमेश्वर की पहाड़ियाँ
(D) नेपाल की पहाड़ियाँ
      
Answer : कैमूर की पहाड़ियां
Question. 5 - 1857 के आंदोलन के दोरान अंग्रेजो के विरुद्ध छापामार युद्ध किसने किया था?
(A) अमर सिंह
(B) कुंवर सिंह
(C) पीर अली
(D) विलायत अली
      
Answer : अमर सिंह
Question. 6 - अवध के शाह ने कुवर सिंह को फरमान दिया था उसका सम्बद्ध किससे था?
(A) दानापुर से
(B) मिर्जापुर से
(C) आजमगढ़से
(D) गोरखपुर से
      
Answer : आजमगढ़से
Question. 7 - बिहार में नोनिया विद्रोह जो 1778-1800 के मध्य हुई थी के दोरान निम्न में से कोनसा जिला प्रभावित हुआ था?
(A) सारण
(B) वैशाली
(C) पूर्णिया
(D) उपर्युक्त सभी
      
Answer : उपर्युक्त सभी
Question. 8 - बिहार में 1857 की विद्रोह की शुरुआत कब हुई?
(A) 10 मई 1857 को
(B) 11 जून 1857 को
(C) 1 जुलाई 1857 को
(D) 3 जुलाई 1857 को
      
Answer : 3 जुलाई 1857 को
Question. 9 - वहाबी आन्दोलन के समय पटना का कमिश्नर कोन था?
(A) ई.ए. सैमुल्स
(B) विंसेट आयर
(C) विलियम टेलर
(D) कैप्टन डनवर
      
Answer : विलियम टेलर
Question. 10 - पटना में 1857 के विप्लव के नेता कोन थे?
(A) विलायत अली
(B) पीर अली
(C) इनायत अली
(D) जयमंगल सिंह
      
Answer : पीर अली