Rajasthan Durg Quiz Part-1 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राजस्थान का वेल्लोर कौनसा दुर्ग कहलाता है -
(A) मैग्जीन दुर्ग
(B) टाॅडगढ़ दुर्ग
(C) भटनेर दुर्ग
(D) भैंसरोड़ गढ़ दुर्ग
      
Answer : भैंसरोड़ गढ़ दुर्ग
Question. 2 - शक्तिशाली तोप गर्भगुंजन स्थित है -
(A) अचलगढ़ दुर्ग
(B) चितौड़गढ़ दुर्ग
(C) बूंदी का किला
(D) कुंभलगढ़ दुर्ग
      
Answer : बूंदी का किला
Question. 3 - सालासर हनुमान जी का मन्दिर राजस्थान के किस जिले में स्थित है -
(A) हनुमानगढ़
(B) चूरू
(C) अजमेर
(D) बीकानेर
      
Answer : चूरू
Question. 4 - राजस्थान का वह किला जिसे गढ़ बीठली कहा जाता है -
(A) अजमेर का किला
(B) बीकानेर का किला
(C) कुम्भगढ़ का किला
(D) आबू का किला
      
Answer : अजमेर का किला
Question. 5 - ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती का मकबरा किसने बनवाया -
(A) शाहजहां
(B) अकबर
(C) ग्यासुद्दीन खिलजी
(D) बाबर
      
Answer : ग्यासुद्दीन खिलजी
Question. 6 - किस दुर्ग के अन्दर हस्तलिखित ग्रन्थों का दुर्लभ भंडार जनभद्रसूरी ग्रंथ भंडार है-
(A) अकबर का किला
(B) जैसलमेर दुर्ग
(C) बीकानेर दुर्ग
(D) जोधपुर दुर्ग
      
Answer : जैसलमेर दुर्ग
Question. 7 - नवलक्खा बुर्ज का निर्माण करवाया-
(A) महाराणा कुंभा
(B) रावत बाघसिंह
(C) रावत बाघसिंह
(D) बनवीर
      
Answer : बनवीर
Question. 8 - संत मलिक शाह की दरगाह अवस्थित है-
(A) सिवाणा का दुर्ग
(B) शेरगढ़ दुर्ग,धौलपुर
(C) जालौर दुर्ग
(D) गागरोन दुर्ग
      
Answer : जालौर दुर्ग
Question. 9 - किस दुर्ग का सबसे ऊँचा भाग मीरां साहब की दरगाह कहलाता है-
(A) जूनागढ़ दुर्ग(बीकानेर)
(B) तारागढ़ दुर्ग(बुँदी)
(C) तारागढ़ दुर्ग(अजमेर)
(D) रणथम्भौर दुर्ग(सवाई माधोपुर)
      
Answer : तारागढ़ दुर्ग(अजमेर)
Question. 10 - राजस्थान का कौनसा दुर्ग दुर्गाधिराज कहलाता है-
(A) मेहरानगढ़
(B) चित्तौड़ दुर्ग
(C) मेहरानगढ़
(D) रणथम्भौर दुर्ग
      
Answer : चित्तौड़ दुर्ग