Bihar Gk Quiz-53 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - गया शहर में पर्यटकों को क्या देखने के योग्य है?
(A) अक्षयवट वृक्ष
(B) ब्राह्मयोनी पहाड़ी
(C) सूर्य मन्दिर
(D) उपर्युक्त सभी
      
Answer : उपर्युक्त सभी
Question. 2 - बोधगया-राजगीर-नालंदा टूरिस्ट सर्किट के विकास के लिए भारत सरकार ने कितनी राशी आवंटित की थी?
(A) 16722.33 लाख
(B) 1722.42 लाख
(C) 1922.42 लाख
(D) 1935.35 लाख
      
Answer : 1922.42 लाख
Question. 3 - बिहार में पर्यटन के विकास के लिए कोनसी कार्य किये जाने की आवश्यकता है?
(A) बिहार की अच्छी छवि का निर्माण एवं प्रचार
(B) भोतिक अधिसरंचना में सुधार
(C) बेहतर नागरिक सुविधाए का विकास
(D) ये सभी
      
Answer : ये सभी
Question. 4 - शेरशाह की प्रशासनिक प्रयोगशाला किसे कहते है?
(A) सासाराम
(B) दिल्ली
(C) चुनार
(D) पटना
      
Answer : सासाराम
Question. 5 - किस स्थान की सर्वप्रथम पहचान प्रसिद्ध पुरातत्वशास्त्री अलेक्जेंडर कनिंघम ने की थी?
(A) नालंदा
(B) तेलियागढ़ी
(C) चिरांद
(D) पावापुरी
      
Answer : नालंदा
Question. 6 - महावीर की मृत्यु कहा हुई थी?
(A) वैशाली में
(B) राजगीर में
(C) पाटलिपुत्र में
(D) पावापुरी में
      
Answer : पावापुरी में
Question. 7 - पटना स्थित विश्व विख्यात खुदा बख्स लाइब्रेरी की स्थापन कब हुई थी?
(A) 1882
(B) 1891
(C) 1884
(D) 1885
      
Answer : 1891
Question. 8 - गोलघर का निर्माण किस गवर्नर जनरल के समय में हुआ था?
(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) लार्ड लिटिन
(C) लार्ड कार्नवालिस
(D) लार्ड हार्डिंग
      
Answer : लार्ड कार्नवालिस
Question. 9 - कहा से प्राप्त स्तम्भों पर अशोक का कोई अभिलेख नही है?
(A) रामपुरवा
(B) सहसराम
(C) नंदनगढ़
(D) अरेराज
      
Answer : रामपुरवा
Question. 10 - निम्नलिखित किस स्थान अर नव-प्रस्तर युग के अनेक अवशेष उत्खनन में प्राप्त
(A) चिरांद
(B) नालंदा
(C) चोसा
(D) चम्पारण
      
Answer : चिरांद