Bihar Gk Quiz-51 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - बिहार में साक्षरता का प्रतिशत है ?
(A) 42.85 %
(B) 47.25 %
(C) 51.5 %
(D) 61.8 %
      
Answer : 61.8 %
Question. 2 - बिहार में पहली बार किनके द्वारा राज्य का आर्थिक-सर्वेक्षण प्रस्तुत किया गया ?
(A) नीतीश कुमार
(B) सुशील मोदी
(C) लालू प्रसाद
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : सुशील मोदी
Question. 3 - वर्ष 2006-07 में बिहार का विकासात्मक व्यय इसके कुल व्यय का था ?
(A) लगभग 60%
(B) 67 %
(C) 56 %
(D) 54 %
      
Answer : लगभग 60%
Question. 4 - बिहार में किसान सभा की स्थापना किनके द्वारा की गई ?
(A) सहजानंद सरस्वती
(B) जय प्रकाश नारायण
(C) स्वामी अग्निवेश
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : सहजानंद सरस्वती
Question. 5 - निम्नलिखित में से किसने नालन्दा विश्वविद्यालय में अध्ययन किया था ?
(A) मेगास्थनीज
(B) अलबरूनी
(C) इब्ज बतूता
(D) ह्वेनसांग
      
Answer : ह्वेनसांग
Question. 6 - वर्ष के प्रबोध साहित्य से सम्मानित होने वाले रचनाकार हैं ?
(A) सुकान्त सोम
(B) श्याम दरिहरे
(C) गंगेश गुंजन
(D) ऊष्मा किरण खान
      
Answer : गंगेश गुंजन
Question. 7 - पावापुरी किस धर्म से सम्बन्ध स्थल है?
(A) जैन धर्म
(B) बोद्ध धर्म
(C) शैव धर्म
(D) वैष्णव धर्म
      
Answer : जैन धर्म
Question. 8 - पटना संग्राहलय की सर्वाधिक चर्चित निधि कोन है?
(A) शिव की मूर्ति
(B) बुद्ध की मूर्ति
(C) दीदारगंज की चांवर धारिणी यक्षिणी
(D) जैन मूर्ति
      
Answer : दीदारगंज की चांवर धारिणी यक्षिणी
Question. 9 - विक्रमशिला विश्वविधालय के अवशेष किस नगर के पास है?
(A) भागलपुर
(B) नालंदा
(C) नालंदा
(D) वैशाली
      
Answer : भागलपुर
Question. 10 - ओदंतपुरी विहार का संस्थापक कोन था?
(A) धर्मपाल
(B) देवपाल
(C) महिपाल
(D) नारायणलाल
      
Answer : धर्मपाल