Bihar Gk Quiz-50 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - जैन धर्मावलम्बियों का मुख्य तीर्थस्थल है ?
(A) पावापुरी
(B) पारसनाथ
(C) वैशाली
(D) ये सभी
      
Answer : ये सभी
Question. 2 - जैन धर्म के प्रवर्तक महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) वैशाली
(B) पाटलिपुत्र
(C) मगध
(D) कुन्डग्राम
      
Answer : कुन्डग्राम
Question. 3 - निम्नलिखित में से कौन-सी बात बौद्ध तथा जैन में समान नहीं है ?
(A) अहिंसा
(B) वेदों के प्रति उदासीनता
(C) आत्मा-दमन
(D) रीती व रिवाजों की अस्वीकृति
      
Answer : आत्मा-दमन
Question. 4 - बिहार महान धार्मिक केंद्र है ?
(A) सिक्खों के लिए
(B) धर्मावलम्बियों के लिए
(C) जैनों के लिए बौद्ध
(D) इन सभी के लिए
      
Answer : इन सभी के लिए
Question. 5 - चतुर्थ बौद्ध संगीति का आयोजन निम्नलिखित किसके समय में हुआ था ?
(A) अशोक
(B) हर्ष
(C) कालाशोक
(D) कनिष्क
      
Answer : कनिष्क
Question. 6 - द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन किस शासक ने किया ?
(A) अजातशत्रु
(B) कनिष्क
(C) अशोक मौर्य
(D) कालाशोक
      
Answer : कालाशोक
Question. 7 - विक्रमशिला विश्वविद्यालय में किस विषय की पढ़ाई विशेष रूप से होती थी ?
(A) बौद्ध धर्म
(B) विज्ञान
(C) तंत्र विज्ञान
(D) खगोल
      
Answer : तंत्र विज्ञान
Question. 8 - विक्रमशिला शिक्षा केंद्र के संस्थापक का नाम है ?
(A) देवपाल
(B) नरेंद्रपाल
(C) नयनपाल
(D) धर्मपाल
      
Answer : धर्मपाल
Question. 9 - किस आधुनिक शहर का पुराना नाम ओदन्तपुरी था ?
(A) राजगृह
(B) पटना
(C) बिहारशरीफ
(D) गया
      
Answer : बिहारशरीफ
Question. 10 - सबसे कम महिला साक्षरता वाला जिला है ?
(A) मधेपुरा
(B) सारण
(C) सीवान
(D) सहरसा
      
Answer : सहरसा