Bihar Gk Quiz-49 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - बिहार में किन स्थानों से काले चमकीले मृदभांड प्राप्त हुए थे ?
(A) बोधगया से
(B) भागलपुर व दरभंगा से
(C) पटना से
(D) बक्सर व चिरांद से
      
Answer : बक्सर व चिरांद से
Question. 2 - प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन कब हुआ था ?
(A) 115 ई. पू. में
(B) 227 ई. पू. में
(C) 483 ई. पू. में
(D) 315 ई. पू. में
      
Answer : 483 ई. पू. में
Question. 3 - वास्तुकार महगोविन्द किस शासक के दरबार में था ?
(A) अशोक
(B) अजातशत्रु
(C) बिम्बिसार
(D) शिशुनाग
      
Answer : बिम्बिसार
Question. 4 - प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन कब हुआ था ?
(A) 115 ई. पू. में
(B) 227 ई. पू. में
(C) 483 ई. पू. में
(D) 315 ई. पू. में
      
Answer : 483 ई. पू. में
Question. 5 - बिहार में सर्वप्रथम किस बैंक की स्थापना हुई थी ?
(A) केनरा बैंक
(B) इलाहाबाद बैंक
(C) पंजाब नेशनल बैंक
(D) बैंक ऑफ बड़ौदा
      
Answer : इलाहाबाद बैंक
Question. 6 - अशोक चक्र प्राप्त करने वाला बिहार का पहला व्यक्ति है ?
(A) रवि स्वरूप धवन
(B) राजेश बालिया
(C) दीपक कुमार सेन
(D) रणधीर वर्मा
      
Answer : रणधीर वर्मा
Question. 7 - बिहार में पहली जनशताब्दी एक्सप्रेस रेलगाड़ी का शुभारम्भ कब हुआ था ?
(A) 12 जनवरी, 2001 को
(B) 30 मार्च, 2004 को
(C) 19 जून, 2002 को
(D) 16 अगस्त, 2005 को
      
Answer : 19 जून, 2002 को
Question. 8 - बिहार में मुख्यतः मिथिला व दरभंगा जिलों में "लगनी राग" किस समय गाये जाते थे ?
(A) मुंडन संस्कार
(B) अंतिम संस्कार
(C) विवाह के समय
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : विवाह के समय
Question. 9 - बिहार में "फाग राग" के गीतों की रचना किसने की थी ?
(A) नवलकिशोर सिंह ने
(B) रजाशाह ने
(C) कवि विद्यापति ने
(D) बुकानन ने
      
Answer : नवलकिशोर सिंह ने
Question. 10 - बिहार में लगनी राग किस अवसर पर गाया जाता है ?
(A) दिवाली के त्यौहार पर
(B) जन्मोत्सव पर
(C) अन्तिम संस्कार के समय
(D) विवाह के अवसर पर
      
Answer : विवाह के अवसर पर