Rajasthan Janjati Quiz Part-3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - सांसी जनजाति की कितनी उपजातियां हैं -
(A) 5
(B) 3
(C) 2
(D) 1
      
Answer : 2
Question. 2 - डामोर जनजाति की पंचायत का मुखिया क्या कहलाता है -
(A) पंच
(B) पटेल
(C) कोतवाल
(D) मुखी
      
Answer : मुखी
Question. 3 - भीलों के घर कहलाते है -
(A) घेर
(B) टापर/कू
(C) पाल
(D) गमेती
      
Answer : टापर/कू
Question. 4 - मरने वाले व्यक्ति के मुंह में शराब की बूंदें डालने का प्रचलन किस जनजाति में है -
(A) कंजर
(B) सहरिया
(C) गरासिया
(D) मीणा
      
Answer : कंजर
Question. 5 - मेलों में जीवन साथी चुनने की परम्परा किस जनजाति में हे-
(A) सहरिया
(B) गरासिया
(C) मीणा
(D) भील
      
Answer : गरासिया
Question. 6 - मीणा पुराण किस मुनि द्वारा लिखा गया -
(A) ऋषि केश
(B) वेद व्यास
(C) मुनि मगन सागर
(D) भरत मुनि
      
Answer : मुनि मगन सागर
Question. 7 - सहरिया समाज में हथाई है-
(A) अनाज आदि को रखने हेतु मिट्टी से बनी कोठी
(B) सहराना के बीच एक छतरीनुमा गोल/चोकोर झोंपड़ी
(C) पेड़ों पर बनाई गई मचानुमा झोंपड़ी
(D) सहरिया समाज की कुलदेवी
      
Answer : सहराना के बीच एक छतरीनुमा गोल/चोकोर झोंपड़ी
Question. 8 - गरासियों के घर कहलाते हैं-
(A) घेर
(B) कोरूआ
(C) कू
(D) टापर
      
Answer : घेर
Question. 9 - राजस्थान की किस जनजाति का मुख्य व्यवसाय सांपों को पकड़ना है-
(A) कंजर
(B) सांसी
(C) कठोडि़या
(D) कालबेलिया
      
Answer : कालबेलिया
Question. 10 - गरासिया जनजाति में एक ही गौत्र के लोगों की एक छोटी इकाई को क्या कहते हैं-
(A) माला
(B) दजिया
(C) फालिया
(D) बीजा
      
Answer : फालिया