Bihar Gk Quiz-41 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - जैन धर्म के प्रवर्तक महावीर स्वामी का जन्म-स्थान कहाँ था ?
(A) पिप्पली वन
(B) विक्रमशिला
(C) कुण्डग्राम
(D) वैशाली
      
Answer : कुण्डग्राम
Question. 2 - वर्द्धमान महावीर ने कहाँ निर्वाण प्राप्त किया था ?
(A) वैशाली
(B) राजगृह
(C) नालन्दा
(D) पावापुरी
      
Answer : पावापुरी
Question. 3 - पटना में किस सिख गुरु का जन्म हुआ था ?
(A) गुरु नानक
(B) गुरु गोविन्द सिंह
(C) गुरु हरगोविंद
(D) गुरु तेहबहादुर
      
Answer : गुरु गोविन्द सिंह
Question. 4 - बिहार के किस पर्यटन केंद्र पर गर्म जल के अनेक स्त्रोत हैं ?
(A) देव
(B) पावापुरी
(C) राजगीर
(D) बिहारशरीफ
      
Answer : राजगीर
Question. 5 - जैन धर्म के प्रवर्तक महावीर स्वामी का जन्म-स्थान कहाँ था ?
(A) पिप्पली वन
(B) विक्रमशिला
(C) कुण्डग्राम
(D) वैशाली
      
Answer : कुण्डग्राम
Question. 6 - निम्नलिखित में से किस नगर में प्रथम बौद्ध सभा आयोजित की गई थी ?
(A) नालंदा
(B) बोधगया
(C) राजगीर
(D) गया
      
Answer : राजगीर
Question. 7 - पटना स्थित गोलघर का निमार्ण कब किया गया था ?
(A) 1786 ई. में
(B) 1756 ई. में
(C) 1776 ई. में
(D) 1785 ई. में
      
Answer : 1786 ई. में
Question. 8 - बिहार का सबसे कम जनसंख्याबिहार का वह जिला कौन है जहाँ महिलाओं की संख्या पुरुष की संख्या से अधिक है ?घनत्व वाला जिला है ?
(A) दरभंगा
(B) सीवान
(C) गोपालगंज
(D) सारण
      
Answer : गोपालगंज
Question. 9 - बिहार का सबसे कम जनसंख्या वाला जिला है ?
(A) लखीसराय
(B) शेखपुरा
(C) शिवहर
(D) अरवल
      
Answer : शेखपुरा
Question. 10 - जनसंख्या घनत्व के आधार पर बिहार का स्थान है ?
(A) भारत में प्रथम
(B) भारत में प्रथम
(C) भारत में तृतीय
(D) भारत में द्वितीय
      
Answer : भारत में प्रथम