Bihar Gk Quiz-40 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - केवल वह स्तम्भ जिसमें अशोक ने स्वयं को मगध का सम्राट बताया है ?
(A) मस्की का लघु शिलालेख
(B) भाब्रू शिलालेख
(C) का स्तम्भ लेख
(D) रूमिनदेई अभिलेख
      
Answer : मस्की का लघु शिलालेख
Question. 2 - अर्थशास्त्र के अनुसार सीता भूमि का अभिप्राय है ?
(A) न जोती जाने वाली अनुपयोगी भूमि
(B) जनजातियों द्वारा जोती जाने वाली भूमि
(C) ब्राह्मणों के स्वामित्व वाली भूमि
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : जनजातियों द्वारा जोती जाने वाली भूमि
Question. 3 - वह स्त्रोत जिसमें पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन उपलब्ध है, वह है ?
(A) दिव्यावदान
(B) अर्थशास्त्र
(C) इण्डिका
(D) अशोक के शिलालेख
      
Answer : इण्डिका
Question. 4 - बिहार में भांगर मिट्टी मिलती है ?
(A) पूर्णिया सहरसा-दरभंगा-मुजफ्फरपुर क्षेत्र में
(B) पूर्वी चम्पारण-नालन्दा-गया-सासाराम क्षेत्र में
(C) गया-नालन्दा-बोधगया-सासाराम क्षेत्र में
(D) गया-बोधगया-पूर्वी चम्पारण भागलपुर क्षेत्र में
      
Answer : पूर्णिया सहरसा-दरभंगा-मुजफ्फरपुर क्षेत्र में
Question. 5 - वर्तमान में बिहार में सम्पत्ति का मुख्य स्त्रोत क्या है ?
(A) उद्योग
(B) खनिज-संपदा
(C) कृषि
(D) प्राकृतिक संसाधन
      
Answer : कृषि
Question. 6 - बिहार सरकार के द्वारा कर्मचारियों के वेतन एवं पेंशन पर अपने समस्त संसाधनों का कितना प्रतिशत व्यय किया जाता है ?
(A) 40 %
(B) 46 %
(C) 56 %
(D) 66 %
      
Answer : 46 %
Question. 7 - वर्ष 2006-07 में बिहार का विकासात्मक व्यय इसके कुल व्यय का था ?
(A) लगभग 60%
(B) 67 %
(C) 56 %
(D) 54 %
      
Answer : लगभग 60%
Question. 8 - बिहार में पहली बार किनके द्वारा राज्य का आर्थिक-सर्वेक्षण प्रस्तुत किया गया ?
(A) नीतीश कुमार
(B) सुशील मोदी
(C) लालू प्रसाद
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : सुशील मोदी
Question. 9 - भारत में चालू मूल्यों पर प्रति व्यक्ति न्यूतम आय वाला राज्य है ?
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) बिहार
(D) उड़ीसा
      
Answer : बिहार
Question. 10 - नरेगा योजना का खर्च केंद्र और राज्य के बीच किस अनुपात में वहन किया जाता है ?
(A) 90 : 10
(B) 50 : 50
(C) 75 : 75
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : 90 : 10