Bihar Gk Quiz-38 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - गोलघर का निर्माण किस गवर्नर जनरल के समय में हुआ ?
(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) लार्ड हार्डिंग
(C) लार्ड कार्नवालिस
(D) सर जॉन शोर
      
Answer : लार्ड कार्नवालिस
Question. 2 - 1830 के दशक में पटना नगर केंद्र था ?
(A) वहाबी आंदोलन का
(B) संन्यासी विद्रोह का
(C) मुंडा विद्रोह का
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : वहाबी आंदोलन का
Question. 3 - 1866-86 के नील खेतिहरों के बिहार में हुए विद्रोह के क्षेत्र की पहचान करें ?
(A) मुजफ्फरपुर एवं छपरा
(B) चम्पारण एवं मुजफ्फरपुर
(C) दरभंगा एवं चम्पारण
(D) मधुबनी एवं बेगूसराय
      
Answer : चम्पारण एवं मुजफ्फरपुर
Question. 4 - अकबर ने बंगाल तथा बिहार को मुगल साम्राज्य में मिलाया ?
(A) 1590 में
(B) 1575 में
(C) 1576 में
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : 1576 में
Question. 5 - मुगलों के पतन के बाद बिहार किसके अधीन हो गया ?
(A) यह स्थानीय जागीरदारों के अधीन हो गया
(B) एक अलग प्रान्त बन गया
(C) बंगाल के नवाबों के अधीन हो गया
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : बंगाल के नवाबों के अधीन हो गया
Question. 6 - किस मुसलमान शासक के शासनकाल में बिहार की खोयी हुई प्रतिष्ठा आंशिक रूप से पुनः स्थापित हुई ?
(A) अकबर के शासनकाल में
(B) ब्रिटिश राज के दौरान
(C) जहांगीर के शासनकाल में
(D) शेरशाह सूरी के शासनकाल में
      
Answer : शेरशाह सूरी के शासनकाल में
Question. 7 - बिम्बिसार ने निम्नांकित किस राज्य से वैवाहिक संबंध स्थापित नहीं किया ?
(A) कोशल
(B) विदेह
(C) मद्र
(D) वज्जि-लिच्छवी
      
Answer : विदेह
Question. 8 - निम्नलिखित किस राजा ने वैवाहिक नीति अपनाकर अपने राज्य की स्थिति मजबूत की ?
(A) अजातशत्रु
(B) बिम्बिसार
(C) उदयिन
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : बिम्बिसार
Question. 9 - मगध की प्रारंभिक प्रथम राजधानी कौन-सी थी ?
(A) पाटलिपुत्र
(B) चम्पा
(C) गिरिव्रज
(D) वैशाली
      
Answer : गिरिव्रज
Question. 10 - किस शासक द्वारा सर्वप्रथम पाटलिपुत्र का राजधानी के रूप में चयन किया गया ?
(A) अजातशत्रु द्वारा
(B) कनिष्क द्वारा
(C) उदयन द्वारा
(D) कालाशोक द्वारा
      
Answer : उदयन द्वारा