Bihar Gk Quiz-35 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - . गुप्त सम्राट जिसने हूणों को पराजित किया थे ?
(A) स्जन्दगुप्त
(B) समुद्रगुप्त
(C) रामगुप्त
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : स्जन्दगुप्त
Question. 2 - अशोक के शिलालेखों में प्रयुक्त भाषा है ?
(A) पालि
(B) संस्कृत
(C) प्राकृत
(D) हिंदी
      
Answer : पालि
Question. 3 - अजातशत्रु के वंश का नाम क्या था ?
(A) हर्यंक
(B) मौर्य
(C) गुप्त
(D) नन्द
      
Answer : हर्यंक
Question. 4 - ईसा पूर्व छठी सदी में विश्व की प्रथम गणतन्त्रात्मक व्यवस्था कहाँ थी ?
(A) वैशाली
(B) पाटलिपुत्र
(C) स्पार्टा
(D) एथेन्स
      
Answer : वैशाली
Question. 5 - किसके प्रयत्नों से बिहार प्रान्तीय कांग्रेस का दूसरा अधिवेशन हुआ ?
(A) जी. के. गोखले
(B) श्रीकृष्ण
(C) श्री दीपनारायण सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : श्री दीपनारायण सिंह
Question. 6 - स्वतंत्रता पूर्व बिहार में बड़े जमींदारों की राजनितिक शक्ति बचाने का माध्यम था ?
(A) राज्य संसाधन को
(B) संस्कृति को
(C) आर्थिक स्थिति को
(D) सामाजिक स्थिति को
      
Answer : आर्थिक स्थिति को
Question. 7 - कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की पहली बैठक पटना में हुई ?
(A) 1921 में
(B) 1934 में
(C) 1937 में
(D) 1939 में
      
Answer : 1934 में
Question. 8 - पटना कलम अथवा पटना शैली का अंतिम चित्रकार किसे मन जाता है ?
(A) नन्दलाल बसु को
(B) अवधेश कुमार सिन्हा
(C) ईश्वरी प्रसाद को
(D) केदार शर्मा को
      
Answer : ईश्वरी प्रसाद को
Question. 9 - गोपाल सिंह नेपाली ने निम्नलिखित में किस पत्र-पत्रिका का सम्पादन नहीं किया ?
(A) सुधा
(B) हंस
(C) प्रभात
(D) दी मुरली
      
Answer : हंस
Question. 10 - दिनकर जी अपनी किस रचना से राष्ट्रकवि के रूप में प्रतिष्ठित हुए ?
(A) उर्वशी
(B) हुंकार
(C) धूप-छाँव
(D) रेणुका
      
Answer : रेणुका