Bihar Gk Quiz-33 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - किस मुगल शासक ने सर्वप्रथम बिहार को अपने साम्रज्य में मिलाया था ?
(A) बाबर
(B) जहांगीर
(C) अकबर
(D) हुमायूँ
      
Answer : अकबर
Question. 2 - पाटलिपुत्र में स्थित चंद्रगुप्त का महल मुख्यतः बना था ?
(A) ईंटों का
(B) मिट्टी का
(C) लकड़ी का
(D) पत्थर का
      
Answer : लकड़ी का
Question. 3 - पाटलिपुत्र में इनमें से किस शासक ने सर्वप्रथम अपनी राजधानी बनाई ?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) कनिष्क
(C) अशोक महान
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : चन्द्रगुप्त मौर्य
Question. 4 - बिहार में 1857 की क्रान्ति के नेता कुंवर सिंह का देहांत कब हुआ ?
(A) 17 अप्रैल, 1858
(B) 10 जून, 1858
(C) 9 मई, 1858
(D) 12 मई 1858
      
Answer : 9 मई, 1858
Question. 5 - स्वामी सहजानन्द का संबंध था ?
(A) बिहार के जनजातीय आंदोलन के साथ
(B) बिहार के मजदूर आंदोलन के साथ
(C) बिहार के किसान आंदोलन के साथ
(D) बिहार के जातीय आंदोलन के साथ
      
Answer : बिहार के किसान आंदोलन के साथ
Question. 6 - इनमें से कौन बिहार में किसान आंदोलन के साथ जुड़े थे ?
(A) राजेंद्र प्रसाद
(B) मोतीलाल नेहरू
(C) भगत सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : राजेंद्र प्रसाद
Question. 7 - श्री नरसिंह नारायण क्या थे ?
(A) समाजवादी
(B) साम्यवादी
(C) अंतर्राष्ट्रवादी
(D) राष्ट्रवादी
      
Answer : समाजवादी
Question. 8 - रामचंद्र शर्मा किस गाँव से थे ?
(A) इन्द्रपुर
(B) गोगरी
(C) अमराहा
(D) पेमा
      
Answer : अमराहा
Question. 9 - बिहार केसरी से किसे सम्बोधित किया जाता है ?
(A) अनुग्रह नारायण सिंह को
(B) कर्पूरी ठाकुर को
(C) डॉ. श्रीकृष्ण सिंह को
(D) जयप्रकाश नारायण को
      
Answer : डॉ. श्रीकृष्ण सिंह को
Question. 10 - पुराना बिहार का कितना प्रतिशत जमीन लेकर झारखण्ड राज्य बना है ?
(A) 38.40%
(B) 45.85%
(C) 42.85%
(D) 51%
      
Answer : 45.85%