Bihar Gk Quiz-30 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - निम्नलिखित में से किस नगर में प्रथम बौद्ध सभा आयोजित की गई थी ?
(A) नालंदा
(B) बोधगया
(C) राजगीर
(D) गया
      
Answer : राजगीर
Question. 2 - 182. उत्तर बिहार किसके लिए प्रसिद्ध है ?
(A) कृषि समृद्धि
(B) भारी उद्योग
(C) बाढ़
(D) सूखा
      
Answer : बाढ़
Question. 3 - मख्दुम कुण्ड कहाँ पर स्थित है ?
(A) मनेर में
(B) राजगृह में
(C) बिहारशरीफ में
(D) फुलवारी शरीफ में
      
Answer : राजगृह में
Question. 4 - बोधगया में बोधि वृक्ष अपने वंश की किस पीढ़ी का है ?
(A) तृतीत
(B) चतुर्थ
(C) पंचम
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : चतुर्थ
Question. 5 - 188. विष्णुपद मंदिर कहाँ स्थित है ?
(A) पटना में
(B) गया में
(C) जमुई में
(D) दानापुर में
      
Answer : गया में
Question. 6 - बिहार की राजधानी कहाँ है ?
(A) पटना
(B) पूर्णिया
(C) दरभंगा
(D) मुंगेर
      
Answer : पटना
Question. 7 - बिहार का राजकीय भाषा है ?
(A) हिंदी व उर्दू
(B) संस्कृत व उर्दू
(C) हिंदी व संस्कृत
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : हिंदी व उर्दू
Question. 8 - बिहार का राजकीय पशु है ?
(A) गाय
(B) बैल
(C) भेंस
(D) घोडा
      
Answer : बैल
Question. 9 - बिहार का प्रमंडल है ?
(A) 7
(B) 8
(C) 9
(D) 11
      
Answer : 9
Question. 10 - बिहार का अनुमंडल है ?
(A) 95
(B) 101
(C) 105
(D) 119
      
Answer : 101