Bihar Gk Quiz-29 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - मख्दुम कुण्ड कहाँ पर स्थित है ?
(A) मनेर में
(B) राजगृह में
(C) बिहारशरीफ में
(D) फुलवारी शरीफ में
      
Answer : राजगृह में
Question. 2 - जैन धर्म के प्रवर्तक महावीर स्वामी का जन्म-स्थान कहाँ था ?
(A) पिप्पली वन
(B) विक्रमशिला
(C) कुण्डग्राम
(D) वैशाली
      
Answer : कुण्डग्राम
Question. 3 - विष्णुपद मंदिर कहाँ स्थित है ?
(A) पटना में
(B) गया में
(C) जमुई में
(D) दानापुर में
      
Answer : गया में
Question. 4 - निम्नलिखित में से किस नगर में प्रथम बौद्ध सभा आयोजित की गई थी ?
(A) नालंदा
(B) बोधगया
(C) राजगीर
(D) गया
      
Answer : राजगीर
Question. 5 - बिहार का सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला जिला है ?
(A) कैमूर
(B) नालंदा
(C) सहरसा
(D) पूर्णिया
      
Answer : कैमूर
Question. 6 - किसने प्राचीन पाटलिपुत्र नगरी के स्थान पर पटना शहर बसाया ?
(A) शेरशाह ने
(B) जहांगीर ने
(C) बादशाह अकबर ने
(D) शाहजादा परवेज ने
      
Answer : शेरशाह ने
Question. 7 - बिहार में साक्षरता का प्रतिशत है ?
(A) 42.85 %
(B) 47.25 %
(C) 61.8 %
(D) 51.5 %
      
Answer : 61.8 %
Question. 8 - सर्वाधिक महिला साक्षरता वाला जिला है ?
(A) रोहतास
(B) लखीसराय
(C) सुपौल
(D) गोपालगंज
      
Answer : रोहतास
Question. 9 - बिहार में प्रति हजार पुरषों पर महिलाओं की सबसे कम संख्या वाला जिला है ?
(A) सीतामढ़ी
(B) मधुबनी
(C) मुंगेर
(D) मुजफ्फरपुर
      
Answer : मुंगेर
Question. 10 - लार्ड सिन्हा ने 1921 में कहाँ के गवर्नर पद से त्यागपत्र दिया था ?
(A) बंगाल
(B) मद्रास
(C) पंजाब
(D) बिहार-उड़ीसा
      
Answer : बिहार-उड़ीसा