Bihar Gk Quiz-27 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - चम्पारण आंदोलन से कौन संबंधित नहीं था ?
(A) जय प्रकाश नारायण
(B) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(C) अनुग्रह नारायण सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : जय प्रकाश नारायण
Question. 2 - प्रभावती देवी किस क्षेत्र की स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थी ?
(A) पटना
(B) शाहाबाद
(C) भागलपुर
(D) चम्पारण
      
Answer : चम्पारण
Question. 3 - निम्नलिखित में से किस भारतीय को रॉबर्ट क्लाइव ने बिहार का नायब दीवान नियुक्त किया था ?
(A) ओमी चंद
(B) मानिक चन्द
(C) शिताब राय
(D) राय दुर्लभ
      
Answer : शिताब राय
Question. 4 - पटना के 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के नेता थे ?
(A) पीर अली खान
(B) कुशल सिंह
(C) जुधार सिंह
(D) कुंवर सिंह
      
Answer : पीर अली खान
Question. 5 - इल्तुतमिश ने बिहार में अपना प्रथम सूबेदार नियुक्त किया था ?
(A) ऐवाज
(B) नासिरुद्दीन महमूद
(C) मलिक जानी
(D) अली मदीन
      
Answer : मलिक जानी
Question. 6 - मध्यकाल के किस शासक के शासनकाल में बिहार का समूचे उत्तर भारत में राजनीतिक प्रभाव रहा ?
(A) हुमायूँ
(B) जहांगीर
(C) अकबर
(D) शेरशाह सूरी
      
Answer : शेरशाह सूरी
Question. 7 - सम्राट शाहआलम द्वितीय ने ईस्ट इण्डिया कम्पनी को बंगाल तथा उड़ीसा की दीवानी प्रदान की ?
(A) 12 अगस्त 1765 को
(B) 18 अगस्त 1765 को
(C) 29 अगस्त 1765 को
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : 12 अगस्त 1765 को
Question. 8 - विश्व का पहला गणतंत्र वैशाली में किसके द्वारा स्थापित किया गया ?
(A) मौर्य
(B) लिच्छवी
(C) गुप्त
(D) नन्द
      
Answer : लिच्छवी
Question. 9 - राजकुमारी चल्हना कौन थी ?
(A) वज्जि-लिच्छवी राजकुमारी
(B) मद्र राजकुमारी
(C) कोशलराज की पुत्री
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : वज्जि-लिच्छवी राजकुमारी
Question. 10 - अजातशत्रु ने अवन्ति के हमले से बचने के लिए किलाबंदी की थी उसने वह किला कहाँ बनवाया था ?
(A) वैशाली में
(B) राजगृह में
(C) अंग में
(D) पाटलिपुत्र में
      
Answer : राजगृह में