Bihar Gk Quiz-26 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - कुंवर सिंह ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किस प्रान्त से किया ?
(A) पंजाब
(B) महाराष्ट्र
(C) बंगाल
(D) बिहार
      
Answer : बिहार
Question. 2 - कुँवर सिंह के विरुद्ध आरा में अंग्रेजी फौज का नेतृत्व करने वाला पहला सेनानायक इनमें कौन था ?
(A) मिलमैन
(B) कैप्टेन डनवर
(C) लूगार्ड
(D) कैप्टन ली ग्रांड
      
Answer : कैप्टेन डनवर
Question. 3 - बिहार की प्रचलित कला है
(A) मधुबनी
(B) अवधी
(C) मुग़ल
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : मधुबनी
Question. 4 - बिहार की पेंटिंग विधा कौन-सी है ?
(A) मधुबनी
(B) मुग़ल
(C) पिछवई
(D) श्रीरंगम
      
Answer : मधुबनी
Question. 5 - बिहार का अद्वितीय त्यौहार क्या है ?
(A) दीपावली
(B) छठ
(C) विनायक चतुर्थी
(D) बिहू
      
Answer : बिहू
Question. 6 - पद्मश्री सीता देवी किसकी प्रसिद्ध हस्ती थी ?
(A) मधुबनी पेंटिंग
(B) शास्त्रीय नृत्य
(C) मैथिली सिनेमा
(D) भोजपुरी सिनेमा
      
Answer : मधुबनी पेंटिंग
Question. 7 - निम्नलिखित में से किस नगर में सूर्य मंदिर स्थित है ?
(A) गया
(B) रांची
(C) देव
(D) बोध गया
      
Answer : देव
Question. 8 - बिहार में महात्मा गाँधी के पूर्व सापेक्ष राष्ट्रीय सक्रियता की अनुपस्थिति इसके अभाव में देखी जा सकती है ?
(A) एकीकृत समुदाय
(B) रचनात्मक क्षेत्रीय अभिजन
(C) चरमपंथी समूह
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : एकीकृत समुदाय
Question. 9 - हजारीबाग में बिहारी स्टूडेंट्स कॉन्फरेंस का 16वां अधिवेशन हुआ ?
(A) 1921 में
(B) 1922 में
(C) 1923 में
(D) 1925 में
      
Answer : 1921 में
Question. 10 - बिहार कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन हुआ ?
(A) 1930 में
(B) 1931 में
(C) 1932 में
(D) 1935 में
      
Answer : 1931 में