Bihar Gk Quiz-25 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - सम्राट अशोक के पिता थे ?
(A) बिम्बिसार
(B) चन्द्रगुप्त मौर्य
(C) बृहद्रथ
(D) बिन्दुसार
      
Answer : बिन्दुसार
Question. 2 - वह स्त्रोत जिसमें पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन उपलब्ध है, वह है ?
(A) दिव्यावदान
(B) अर्थशास्त्र
(C) इण्डिका
(D) अशोक के शिलालेख
      
Answer : इण्डिका
Question. 3 - अजातशत्रु किस राज्य को पराजित नहीं कर सका ?
(A) अवन्ति
(B) वज्जित-वैशाली
(C) कौशल
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : अवन्ति
Question. 4 - निम्न नदियों में सबसे अधिक नदीपथ परिवर्तन किया है ?
(A) सोन नदी
(B) गंगा नदी
(C) कोसी नदी
(D) गंडक नदी
      
Answer : कोसी नदी
Question. 5 - निम्नलिखित में बिहार के कौन-से जिलों के कुछ इलाके पश्चिम बंगाल को दिए गये थे ?
(A) भागलपुर और समस्तीपुर
(B) पूर्णिया और मानभूम
(C) जमशेदपुर
(D) राजगीर
      
Answer : पूर्णिया और मानभूम
Question. 6 - बलदेव सहाय ने महाधिवक्ता के पद से त्यागपत्र कब दिया ?
(A) 1942
(B) 1943
(C) 1913
(D) 1911
      
Answer : 1942
Question. 7 - मुजफ्फरपुर में किंग्स फोर्ड की हत्या का प्रयास कब किया गया ?
(A) 1908
(B) 1909
(C) 1907
(D) 1911
      
Answer : 1908
Question. 8 - बिस्मिल्लाह खां संबंधित थे ?
(A) संतूर वादन से
(B) तबला वादन से
(C) बांसुरी वादन से
(D) शहनाई वादन से
      
Answer : शहनाई वादन से
Question. 9 - महाकवि विद्यापति किस युग के कवि थे ?
(A) आधुनिक काल के
(B) प्रागैतिहासिक काल के
(C) मध्यकाल के
(D) प्राचीन काल के
      
Answer : मध्यकाल के
Question. 10 - डॉ राजेन्द्र प्रसाद कहाँ के रहने वाले थे ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : बिहार