Madhya Pradesh Quiz-82 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - इत्रदार महल कहां स्थित है?
(A) अजयगढ किले में
(B) ग्वालियर दुर्ग में
(C) कालिंजर दुर्ग में
(D) रायसेन दुर्ग में
      
Answer : रायसेन दुर्ग में
Question. 2 - अशर्फी महल में स्थित मस्जिद किस नमूने पर बनी है?
(A) दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद के नमूने पर
(B) दमिश्क की मस्जिद के नमूने पर
(C) लाहौर की मस्जिद के नमूने पर
(D) दिल्ली की जामा मस्जिद के नमूने पर
      
Answer : दमिश्क की मस्जिद के नमूने पर
Question. 3 - द्रोणाचार्य पुरस्कार किन व्यक्तियों को दिए जाते हैं?
(A) प्रशिक्षक
(B) योग विशेषज्ञ
(C) एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता
(D) कुश्तीबाज
      
Answer : प्रशिक्षक
Question. 4 - निम्न में से कौन सी नदी यमुना में नहीं मिलती है?
(A) चम्बल
(B) बेतवा
(C) सोन
(D) काली सिंधु
      
Answer : सोन
Question. 5 - जंगल सत्याग्रह किन लोगों ने चलाया था?
(A) अंग्रेजों के विरुद्ध मध्य प्रदेश के जमींदारों ने
(B) बैतूल जिले के घोड़ाडोगरी के आदिवासियों ने
(C) झाबुआ जिले के आदिवासियों ने
(D) ग्वालियर रियासत के सैनिकों ने
      
Answer : बैतूल जिले के घोड़ाडोगरी के आदिवासियों ने
Question. 6 - कोरकू जनजाति मध्य प्रदेश में कहां-कहां पाई जाती
(A) खण्ड्वा, होशंगाबाद, बैतूल, छिंदवाड़ा
(B) जबलपुर, सागर, रीवा, सीधी
(C) सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ
(D) शहडोल, रायसेन, मुरैना, मण्डला
      
Answer : खण्ड्वा, होशंगाबाद, बैतूल, छिंदवाड़ा
Question. 7 - मध्य प्रदेश में भारत की जनसंख्या का कितने प्रतिशत निवास करते हैं?
(A) 4.82
(B) 5.99
(C) 6.35
(D) 6.88
      
Answer : 5.99
Question. 8 - मध्य प्रदेश में 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व क्या है?
(A) 100
(B) 174
(C) 236
(D) 159
      
Answer : 236
Question. 9 - भारत के प्रथम पर्यटन नगर का निर्माण प्रदेश में कहां किया गया है?
(A) ग्वालियर
(B) भोपाल
(C) खण्डवा
(D) शिवपुरी
      
Answer : शिवपुरी
Question. 10 - मध्य प्रदेश का सौर ऊर्जा से चलने वाला प्रथम टी. वी. किस ग्राम में लगाया गया है?
(A) गांधीपुर (इन्दौर)
(B) मण्डलपुर (भोपाल)
(C) कस्तूरबा (इन्दौर)
(D) रूपगढी (ग्वालियर)
      
Answer : रूपगढी (ग्वालियर)