Madhya Pradesh Quiz-80 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - शाहजहां के बड़े लड़के दारा ने अपने भाई औरंगजेब केव साथ लड़ाई में पराजित हो, निम्नलिखित में से किस किले में आश्रय लिया था?
(A) रायसेन का किला
(B) ओरछा का किला
(C) धार का किला
(D) गिन्नौरगढ का किला
      
Answer : धार का किला
Question. 2 - महिष्मती नामक प्राचीन तीर्थस्थल अब किस नाम से जाना जाता है?
(A) शिवनगर
(B) महेश्वर
(C) बनिया
(D) राजपुर
      
Answer : महेश्वर
Question. 3 - एकमात्र ऎसे स्थान का नाम बताइए जहां बौद्धकालीन शिल्प कला के सभी नमूने विद्यमान हैं?
(A) सांची
(B) असीरगढ
(C) मुक्तागिरि
(D) खजुराहो
      
Answer : सांची
Question. 4 - मध्य प्रदेश में पर्यटकों का स्वर्ग किस स्थान को कहा जाता है?
(A) खजुराहो
(B) ग्वालियर
(C) सांची
(D) पंचमढी (होशंगाबाद)
      
Answer : पंचमढी (होशंगाबाद)
Question. 5 - अदभुत शिल्प कला के लिए विख्यात खजुराहो किस जिले में स्थित है?
(A) टीकमगढ
(B) छतरपुर
(C) सतना
(D) शिवपुरी
      
Answer : छतरपुर
Question. 6 - मध्य प्रदेश में वह कौन सा पर्यटन स्थल है, जहां पहाड़ी से सूर्यास्त का दृश्य अति मनोहारी दिखता है?
(A) सनसेट पॉइंट (मांडवगढ)
(B) अमरकंटक (मैकाल की पहाड़ियों में)
(C) धूपगढ (पंचमढी)
(D) उपयुक्त सभी
      
Answer : उपयुक्त सभी
Question. 7 - सन् 1833 में रामगढ के किस राजा ने अंग्रेजों के विरुद्ध युद्ध किया?
(A) कमला सिंह
(B) देवनाथ सिंह
(C) रामबदन सिंह
(D) कामता सिंह
      
Answer : देवनाथ सिंह
Question. 8 - सन् 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के समय रानी अवन्तिबाई ने अंग्रेजों से किस स्थान पर टक्कर ली थी?
(A) छतरपुर
(B) शिवपुरी
(C) जैतिया
(D) खैरी
      
Answer : खैरी
Question. 9 - सन् 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के समय रानी अवन्तिबाई ने अंग्रेजों से किस स्थान पर टक्कर ली थी?
(A) छतरपुर
(B) शिवपुरी
(C) जैतिया
(D) खैरी
      
Answer : खैरी
Question. 10 - सन् 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के समय रानी अवन्तिबाई ने अंग्रेजों से किस स्थान पर टक्कर ली थी?
(A) छतरपुर
(B) शिवपुरी
(C) जैतिया
(D) खैरी
      
Answer : खैरी