Madhya Pradesh Quiz-79 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - गोंडी ग्रामर (गोंड आदिवासियों की भाषा) के रचयिता कौन थे?
(A) ग्रियर्सन तथा चेट्रन विशप
(B) सुधीर सिंह
(C) मेजर बेट्टी
(D) उपयुक्त सभी
      
Answer : ग्रियर्सन तथा चेट्रन विशप
Question. 2 - वह कौन सा क्षेत्र है जहां गोंड आदिवासी रहते हैं?
(A) मालवा का पठार
(B) विध्य-सतपुड़ा पर्वत श्रेणीयां
(C) मध्य भारत का पठार
(D) बुंदेलखंड का पठार
      
Answer : विध्य-सतपुड़ा पर्वत श्रेणीयां
Question. 3 - मध्य प्रदेश की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त महिला क्रिक्रेट खिलाड़ी कौन है?
(A) अल्का सिंह
(B) सरिता शर्मा
(C) रेखा सिंह
(D) राजेश्वरी ढोलकिया
      
Answer : राजेश्वरी ढोलकिया
Question. 4 - उत्तर पूर्वी रेलवे का वैगन वर्कशाप कहां स्थित है?
(A) कटनी
(B) भोपाल
(C) जबलपुर
(D) उपयुक्त सभी स्थानों पर
      
Answer : भोपाल
Question. 5 - मध्य प्रदेश में सार्वजनिक उद्योगों को वित्तीय सहायता देने तथा नए उद्योगों को प्रोत्साहन देने का कार्य कौन सी संस्था करती है?
(A) मध्य प्रदेश सरकारी उद्योग विकास केन्द्र
(B) मध्य प्रदेश उद्योग विकास सहायता केन्द्र
(C) मध्य प्रदेश औद्यौगिक विकास निगम
(D) उपयुक्त सभी
      
Answer : मध्य प्रदेश औद्यौगिक विकास निगम
Question. 6 - देश का सबसे बड़ा बायोगैस संयंत्र मध्य प्रदेश में कहां स्थित है?
(A) टेकारी (जबलपुर के समीप)
(B) भदभदा (भोपाल के समीप)
(C) मऊगंज (रीवा के समीप)
(D) पनचानपुर (खंडवा के समीप)
      
Answer : भदभदा (भोपाल के समीप)
Question. 7 - मुंबई-दिल्ली रेलमार्ग पर निम्नलिखित में से कौन सा स्टेशन नहीं पड़ता है?
(A) मनमाड
(B) जबलपुर
(C) बीना
(D) खंडवा
      
Answer : जबलपुर
Question. 8 - मुंबई-दिल्ली रेलमार्ग पर निम्नलिखित में से कौन सा स्टेशन नहीं पड़ता है?
(A) मनमाड
(B) जबलपुर
(C) बीना
(D) खंडवा
      
Answer : जबलपुर
Question. 9 - मध्य प्रदेश में आय के निम्नलिखित साधनों में से कौन सा साधन पंचायतों से संबंधित नहीं है?
(A) पशु पंजीयन
(B) राजस्व वसूली
(C) बाजार शुल्क
(D) प्रकाश कर
      
Answer : राजस्व वसूली
Question. 10 - 293. भारतीय आरक्षी सेवा (मध्य प्रदेश सेवा संवर्ग) की प्रथम महिला अधिकारी कौन है?
(A) श्रीमती किरण जैन
(B) श्रीमति सुरेन्द्र दीवान
(C) सुश्री आशा गोपाल
(D) सुश्री अंजू बघेल
      
Answer : सुश्री आशा गोपाल