Madhya Pradesh Quiz-72 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - मध्य प्रदेश में कृषि उत्पादन बढाने के लिए कौनसा विशेष खाद्यान्न उत्पादन कार्यक्रम चालू किया गया है?
(A) थ्रस्ट
(B) बूस्ट
(C) न्यूलाइन
(D) ग्राम्या
      
Answer : थ्रस्ट
Question. 2 - निम्नलिखित में कौन सा जोड़ा बेमेल है?
(A) ज्योतिर्लिंग - अमरकंटक
(B) उदयगिरि की गुफाएं - विदिशा
(C) जहाज महल - मांडव
(D) भर्तृहरि की गुफाएं - उज्जैन
      
Answer : ज्योतिर्लिंग - अमरकंटक
Question. 3 - 8 वीं से 12 वीं शताब्दी के मध्य चंदेलों द्वारा खजुराहो में निर्मित 85 मन्दिरों में से अब कितने मन्दिर बचे हुए हैं?
(A) 13
(B) 16
(C) 22
(D) 29
      
Answer : 22
Question. 4 - विश्वविख्यात खजुराहो मंदिरों का निर्माण चन्देल राजाओं ने कब कराया था?
(A) 1486 से 1516 ई. के मध्य
(B) 950 से 1050 ई. के मध्य
(C) 1001 से 1026 ई. के मध्य
(D) 1077 से 1089 ई. के मध्य
      
Answer : 1001 से 1026 ई. के मध्य
Question. 5 - निम्न सिंचाई परियोजनाएं मध्य प्रदेश और उसके निकटवर्ती राज्य की संयुक्त परियोजनाएं हैं। निम्न में से कौन सा जोड़ा बेमेल है?
(A) बाघ परियोजना - महाराष्ट्र
(B) सबनाई परियोजना - उड़ीसा
(C) राजघाट परियोजना - उत्तर प्रदेश
(D) साकेदाना परियोजना - गुजरात
      
Answer : साकेदाना परियोजना - गुजरात
Question. 6 - मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा रहा अंत्योदय कार्यक्रम किस नाम से जाना जाता है?
(A) हार्डिगांवकर अंत्योदय कार्यक्रम
(B) श्यामा प्रसाद अंत्योदय कार्यक्रम
(C) अहिल्या अंत्योदय कार्यक्रम
(D) दीनदयाल अंत्योदय कार्यक्रम
      
Answer : दीनदयाल अंत्योदय कार्यक्रम
Question. 7 - मध्य प्रदेश की कौनसी सिंचाई परियोजना राज्य की प्रथम अंतरघाटी परियोजना है?
(A) काली सरार सिंचाइ परियोजना
(B) देजला-देवड़ा सिंचाइ परियोजना
(C) चोरल सिंचाइ परियोजना
(D) सिंहपुर बैराज परियोजना
      
Answer : चोरल सिंचाइ परियोजना
Question. 8 - विवादास्पद नर्मदा सागर परियोजना के अंतर्गत नर्मदा सागर बांध खरगौन जिले में कहां निर्माणरत है?
(A) पुनासा
(B) नोहटा
(C) शाडोरा
(D) जतारा
      
Answer : पुनासा
Question. 9 - मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा रहा अंत्योदय कार्यक्रम किस नाम से जाना जाता है?
(A) हार्डिगांवकर अंत्योदय कार्यक्रम
(B) श्यामा प्रसाद अंत्योदय कार्यक्रम
(C) अहिल्या अंत्योदय कार्यक्रम
(D) दीनदयाल अंत्योदय कार्यक्रम
      
Answer : दीनदयाल अंत्योदय कार्यक्रम
Question. 10 - मध्य प्रदेश में चम्बल नदी का उद्गम स्थल जानापाव निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में स्थित है?
(A) सतपुड़ा-मैकाल श्रेणी
(B) रीवा-पन्ना का पठार
(C) मध्य उच्च प्रदेश
(D) बुन्देलखण्ड का पठार
      
Answer : मध्य उच्च प्रदेश