Madhya Pradesh Quiz-69 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - मध्य प्रदेश के किस स्थान पर जोगेश्वरी देवी का मेला आयोजित होता है ?
(A) चंदेरी
(B) माण्डेर
(C) पोरसा
(D) घोघरा
      
Answer : चंदेरी
Question. 2 - मध्य प्रदेश में पत्रकारिता विश्वविद्यालय की कहाँ स्थापना की गई है
(A) इंदौर
(B) जबलपुर
(C) भोपाल
(D) उज्जैन
      
Answer : भोपाल
Question. 3 - मध्य प्रदेश का राज्य दिवस वर्ष के किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 1 जुलाई
(B) 1 नवम्बर
(C) 15 मार्च
(D) 31 जून
      
Answer : 1 नवम्बर
Question. 4 - मध्य प्रदेश के मानचित्र पर सम वर्षा रेखाओं की बनावट किस प्रकार की है ?
(A) लहरदार
(B) रेखीय
(C) गोलाकार
(D) मोड़दार
      
Answer : मोड़दार
Question. 5 - मध्य प्रदेश का पिन कोड किस अंक से प्रारंभ होता है
(A) 2
(B) 5
(C) 4
(D) 3
      
Answer : 4
Question. 6 - मध्य प्रदेश के बड़वानी में किस धर्म के अनुयायियों का तीर्थस्थल बावनगजा स्थित है ?• (A) हिन्दू
(A) हिन्दू
(B) मुस्लिम
(C) बौद्ध
(D) जैन
      
Answer : जैन
Question. 7 - मध्य प्रदेश के सम्पूर्ण वन क्षेत्र के सर्वाधिक भाग में किसके वन पाए जाते हैं ?
(A) सागौन
(B) बबूल
(C) साल
(D) बांस
      
Answer : सागौन
Question. 8 - प्राचीन काल में अभेद्य किला किसे माना जाता था ?
(A) असीरगढ़ का किला
(B) अजयगढ़ का किला
(C) ग्वालियर का किला
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : असीरगढ़ का किला
Question. 9 - मध्य प्रदेश का एकमात्र स्टॉक एक्सचेंज इंदौर में है, इसे किस वर्ष स्थापित किया गया ?
(A) 1937
(B) 1938
(C) 1930
(D) 1931
      
Answer : 1930
Question. 10 - मध्य प्रदेश के मध्य उच्च प्रदेश का उत्तरी भाग कैसा है ?
(A) विस्तृत त्रिभुजाकार
(B) सपाट
(C) चौकोर
(D) गोल
      
Answer : विस्तृत त्रिभुजाकार