Madhya Pradesh Quiz-68 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - मध्य प्रदेश में मैंगनीज उत्पादित करने वाला निम्नलखित में से कौन-सा क्षेत्र है ?
(A) रीवा
(B) जबलपुर
(C) छिंदवाड़ा
(D) पन्ना
      
Answer : छिंदवाड़ा
Question. 2 - मध्य प्रदेश में संगमरमर निम्नलिखित में से किस स्थान पर अधिक उत्पादित होता है ?
(A) छिंदवाड़ा
(B) जबलपुर
(C) बैतूल
(D) ग्वालियर
      
Answer : जबलपुर
Question. 3 - मध्य प्रदेश की उर्मिला परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य की सहयोग से बनी है
(A) उड़ीसा
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार
      
Answer : उत्तर प्रदेश
Question. 4 - मध्य प्रदेश के किस स्थान पर बजाज टेम्पो का कारखाना स्थापित किया गया है ?
(A) मंडीद्वीप
(B) पीथमपुर
(C) मक्सी
(D) मेघनगर
      
Answer : पीथमपुर
Question. 5 - मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध जलप्रपातों में निम्नलिखित निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं है ?
(A) चंचाई
(B) टौंस जलप्रताप
(C) बोग्रा
(D) धुंआधार
      
Answer : बोग्रा
Question. 6 - मध्य प्रदेश का राज्य वृक्ष क्या है
(A) बरगद
(B) बबूल
(C) शीशम
(D) पीपल
      
Answer : बरगद
Question. 7 - मध्य प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में ब्रजभाषा नहीं बोली जाती है ?
(A) मुरैना
(B) भिण्ड
(C) दतिया
(D) ग्वालियर
      
Answer : दतिया
Question. 8 - मध्य प्रदेश के किस पुलिस महाविद्यालय में अपराध अनुसन्धान का प्रक्षिक्षण दिया जाता है ?
(A) इंदौर
(B) सागर
(C) जबलपुर
(D) रीवा
      
Answer : सागर
Question. 9 - मध्य प्रदेश के निम्नलिखित जिलों में से किसमें बुन्देली भाषा प्रयोग नहीं की जाती है ?
(A) रीवा
(B) शिवपुरी
(C) दतिया
(D) गुना
      
Answer : रीवा
Question. 10 - मध्य प्रदेश के भोपाल नगर में स्थित रवीन्द्र भवन क्या है ?
(A) विशाल संग्रहालय
(B) विशाल सभागृह
(C) विशाल भवन
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : विशाल सभागृह