Madhya Pradesh Quiz-65 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - बांधवगढ का किला कहां है?
(A) इटारसी-भुसावल रेलमार्ग पर
(B) कटनी-बिलासपुर रेलमार्ग पर
(C) झांसी-मानिकपुर रेलमार्ग पर
(D) बीना-कोटा रेलमार्ग पर
      
Answer : कटनी-बिलासपुर रेलमार्ग पर
Question. 2 - निम्नलिखित में से जैनियों का तीर्थस्थल कौन सा है?
(A) मुक्तगिरि
(B) सांची
(C) चित्रकूट
(D) अमरकंटक
      
Answer : मुक्तगिरि
Question. 3 - जहांगीर ने अपने विश्राम के लिए एक सुंदर महल मध्य प्रदेश में बनवाया था। वह कहां स्थित है?
(A) रायसेन
(B) अजयगढ
(C) शिवपुरी
(D) असीरगढ
      
Answer : अजयगढ
Question. 4 - शारदा देवी, आल्हा-ऊदल तथा संगीतज्ञ उस्ताद अलाउद्दीन खां की नगरी निम्नलिखित में से कौन सी है?
(A) बैहर
(B) ग्वालियर
(C) नरवर
(D) मैहर
      
Answer : मैहर
Question. 5 - हेलियोडोरस का प्रसिद्ध स्तंभ कहां स्थित है?
(A) बेगमगंज में
(B) नसरुल्लागंज में
(C) देवास में
(D) विदिशा में
      
Answer : विदिशा में
Question. 6 - रतलाम में स्त्री सेवा दल की स्थापना कब की गई?
(A) सन् 1942 में
(B) सन् 1935 में
(C) सन् 1931 में
(D) सन् 1941 में
      
Answer : सन् 1931 में
Question. 7 - ग्वालियर रियासत का भारत छोड़ो आन्दोलन कहां से प्रारम्भ हुआ था?
(A) विदिशा
(B) भिण्ड
(C) शिवपुरी
(D) मुरैना
      
Answer : विदिशा
Question. 8 - प्रथम पंचवर्षीय योजना का प्रमुख उद्देश्य क्या था?
(A) विद्युत उत्पादन बढाना
(B) कृषि को सुदृढ बनाना
(C) सिंचाई को बढावा देना
(D) उद्योगों को बढावा देना
      
Answer : कृषि को सुदृढ बनाना
Question. 9 - मध्य प्रदेश के महान् कवि तथा स्ततंत्रता सेनानी माखनलाल चतुर्वेदी कौन सा समाचार पत्र निकालते थे?
(A) कर्मवीर
(B) गणशक्ति
(C) लोकलहर
(D) उद्भावना
      
Answer : कर्मवीर
Question. 10 - मध्य प्रदेश का इकबाल सम्मान किस क्षेत्र के लिए दिया जाता है?
(A) ललित कलाओं के क्षेत्र में
(B) उर्दू में सर्वश्रेष्ठ रचनात्मक लेखन हेतु
(C) हिन्दी साहित्य में सर्वश्रेष्ठ रचनात्मक लेखन हेतु
(D) सांस्कृतिक विकास में योगदान के लिए
      
Answer : उर्दू में सर्वश्रेष्ठ रचनात्मक लेखन हेतु