Madhya Pradesh Quiz-64 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - चौथी-पांचवीं शताब्दी में चंद्रगुप्त विक्रमादित्य द्वितीय ने किस नगर, जो अभी भी मध्य प्रदेश में है, को अपनी राजधानी बनाया था?
(A) विदिशा
(B) उज्जयनी
(C) भोपाल
(D) ग्वालियर
      
Answer : उज्जयनी
Question. 2 - मालवा के शासक राजा भोज ने अपनी राजधानी किस स्थान पर बनवाई थी?
(A) होशंगाबाद
(B) विदिशा
(C) धार
(D) भोपाल
      
Answer : धार
Question. 3 - विक्रम पुरस्कार किस कार्य हेतु दिया जाता है?
(A) सरकारी कर्मचारियों को ईमानदारी के लिए
(B) खेलकूद में प्रोत्साहन के लिए
(C) वीरता के लिए
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
      
Answer : खेलकूद में प्रोत्साहन के लिए
Question. 4 - मध्य प्रदेश में प्रति वर्ष अखिल भारतीय शास्त्रीय नृत्य कहां आयोजित किया जाता है?
(A) भोपाल
(B) खजुराहो
(C) ग्वालियर
(D) इन्दौर
      
Answer : खजुराहो
Question. 5 - हिन्दी काव्य में छायावाद के प्रवर्तक कवि कौन माने जाते हैं?
(A) मुकुटधर पांडे
(B) त्रिभुवन पांडे
(C) लोचन प्रसाद पांडे
(D) दिनेश पांडे
      
Answer : मुकुटधर पांडे
Question. 6 - मध्य प्रदेश के एकमात्र आदिवासी मुख्यमंत्री कौन थे, जो मात्र तेरह दिनों तक ही इस पद पर रहे?
(A) श्री वीरेन्द कुमार सकलेचा
(B) श्री भगवन्तराव मण्डलोई
(C) डा. कैलाशनाथ काटजू
(D) राजा नरेशचन्द्र
      
Answer : राजा नरेशचन्द्र
Question. 7 - रक्षा उत्पादन (युद्ध उपकरण व अस्त्र-शस्त्र) कारखाना किस शहर मे है ?
(A) नीमच
(B) लोहंडीगुडा
(C) जबलपुर
(D) महू
      
Answer : जबलपुर
Question. 8 - मध्य प्रदेश में क्रिकेट हेतु किस क्लब या संगठन की स्थापना सबसे पहले की गई?
(A) के.बी. कल्ब
(B) त्रिभुवन कल्ब
(C) गणेश कल्ब
(D) पारसी कल्ब
      
Answer : पारसी कल्ब
Question. 9 - निम्नलिखित में से प्राचीन गुफाओं वाले पर्यटन का स्थान कौन सा नहीं है?
(A) मांडू
(B) बाघ गुफाएं
(C) उदयगिरि
(D) कंवरा गुफाएं
      
Answer : मांडू
Question. 10 - मध्य प्रदेश में अजन्ता के समान गुफाएं कौन सी हैं?
(A) भर्तृहरि गुफाएं
(B) बाघ गुफाएं
(C) कंवरा गुफाएं
(D) जोगीमारा गुफाएं
      
Answer : बाघ गुफाएं