Madhya Pradesh Quiz-63 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - मध्य प्रदेश में महेश्वर की रेशमी साड़ियों के लिए निम्नलिखित में कौन-सा जिला विख्यात है?
(A) इन्दौर
(B) मुरैना
(C) उज्जैन
(D) खरगौन
      
Answer : खरगौन
Question. 2 - मध्य प्रदेश में चर्म उत्पादन हेतु कारखाने की स्थापना कहां हुई?
(A) इन्दौर
(B) सागर
(C) ग्वालियर
(D) सीधी
      
Answer : ग्वालियर
Question. 3 - मध्य प्रदेश में यातायात के साधन किस प्राकृतिक क्षेत्र में अधिक हैं?
(A) रीवा-पन्ना पठार
(B) सतपुड़ा-मालवा श्रेणी
(C) बुंदेलखण्ड का पठार
(D) मालवा का पठार
      
Answer : मालवा का पठार
Question. 4 - मालवा के पठार की नदियां निम्नलिखित में से कौन-कौन सी हैं?
(A) कुंवारी नदी, महानदी, तवा
(B) बेतवा, बैनगंगा, धसान
(C) केन, महानदी, सोन
(D) क्षिप्रा, चंबल, काली सिंध
      
Answer : क्षिप्रा, चंबल, काली सिंध
Question. 5 - बारना नदी की नहरों से किस जिले में सिंचाई की जाती है?
(A) सीहोर
(B) रायसेन
(C) दमोह
(D) भोपाल
      
Answer : रायसेन
Question. 6 - महू में सैनिक विदौह कब भड़का था?
(A) 1 अगस्त, 1857
(B) 1 जुलाई, 1857
(C) 18 जुलाई,1857
(D) 28 जुलाई, 1957
      
Answer : 1 जुलाई, 1857
Question. 7 - खनिज की दृष्टि से कौन सा प्राकृतिक क्षेत्र सर्वाधिक धनी है?
(A) सतपुड़ा मैकाल श्रेणी
(B) नर्मदा सोन घाटी
(C) रीवा पन्ना का पठार
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : सतपुड़ा मैकाल श्रेणी
Question. 8 - बघेलखंड क्षेत्र में मुख्यतः कौन सा खनिज मिलता है?
(A) बाक्साइट
(B) कोयला
(C) मैंगनीज
(D) उपयुक्त सभी
      
Answer : कोयला
Question. 9 - मन्दसौर का किला किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) महानदी
(B) शिवना नदी
(C) क्षिप्रा नदी
(D) ताप्ती नदी
      
Answer : शिवना नदी
Question. 10 - 15 वीं सदी में ग्वालियर पर किस वंश के शासक का अधिकार था?
(A) कुषाण वंश
(B) तोमर वंश
(C) नाग वंश
(D) शुंग वंश
      
Answer : तोमर वंश