Rajasthan Krishi Part-3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राजस्थान में कपास का सर्वाधिक उत्पादन होता है-
(A) हनुमानगढ़
(B) जयपुर
(C) कोटा
(D) बीकानेर
      
Answer : हनुमानगढ़
Question. 2 - डिलाइट ऑफ़ दिअबिटिक कहा जाता है-
(A) रतनजोत
(B) अश्वगंधा
(C) मशरूम
(D) जोजोबा
      
Answer : मशरूम
Question. 3 - राजस्थान का नागपुर कौनसा है-
(A) जयपुर
(B) झालावाड़
(C) सिकर
(D) कोटा
      
Answer : झालावाड़
Question. 4 - भूरी क्रांती का संबंध है-
(A) झीलों में शैवाल उत्पादन
(B) दुध उत्पादन
(C) खाद्यान प्रसंस्करण
(D) ऊन उत्पादन
      
Answer : खाद्यान प्रसंस्करण
Question. 5 - राष्टीय बागवानी मिशन में केन्द्र व राज्य का भागीदारी अनुपात है-
(A) 75:25
(B) 50:50
(C) 85:15
(D) 25:75
      
Answer : 85:15
Question. 6 - देश में राजस्थान किसका एक मात्र सबसे बड़ा उत्पादक है-
(A) बाजरा
(B) चना
(C) मकई
(D) जौ
      
Answer : बाजरा
Question. 7 - कृषि वानिकी क्या है-
(A) कृषि के साथ फसल चक्र में पेड़ों,बागवानी व झाडि़यों की खेती कर फसल व चारा उत्पादि करना
(B) कृषि व पशुपालन कार्य एक साथ करना
(C) एक वर्ष में एक ही खेती में चार फसले लेना
(D) एक विशेष प्रकार की खेती जिसमें रबड़,चाय,कहवा आदि बड़े पैमाने पर उगाये जाते है-
      
Answer : कृषि के साथ फसल चक्र में पेड़ों,बागवानी व झाडि़यों की खेती कर फसल व चारा उत्पादि करना
Question. 8 - राजस्थान ऊन मिल कहां स्थापित है -
(A) बीकानेर
(B) अजमेर
(C) नागौर
(D) जोधपुर
      
Answer : बीकानेर
Question. 9 - राजस्थान में सर्वाधिक मात्रा में शुष्क कृषि तीव्रता वाले जिले हैं -
(A) कोटा-बुंदी
(B) जैसलमेर-बाड़मेर
(C) कानेर-जैसलमेर
(D) जयपुर-जोधपुर
      
Answer : जैसलमेर-बाड़मेर
Question. 10 - राजस्थान में पान मेथी के उत्पादन हेतु प्रसिद्ध जिला कौन-सा है -
(A) कोटा
(B) सिकर
(C) जोधपुर
(D) नागौर
      
Answer : नागौर